सिरसा, 27 मई . इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को अपनी राजनीतिक ताकत पहचानकर सशक्त होना होगा. सुनैना मंगलवार सिरसा में इनेलो महिला विंग के जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रही थी.
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में केवल इनेलो ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जो महिलाओं के हितों और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में महिलाएं किसी भी रूप में सुरक्षित नहीं हैं और उनसे बलात्कार, छीना झपटी और दुव्र्यवहार की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही हैं.
सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा के पास महिलाओं के लिए कोई कल्याणात्मक योजना नहीं है और यदि है तो उसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है.
उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने महिलाओं के कल्याण के लिए देवीरूपक, जच्चा बच्चा व कन्यादान जैसी अनेक योजनाएं आरंभ कर उनका जीवन बेहतर बनाया था. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला चाहते थे कि इनेलो के सशक्त मंच पर पार्टी से जुडक़र महिलाएं राजनीतिक तौर पर सशक्त बनें और अन्य महिलाओं के लिए संबल बनें. उन्होंने महिलाओं से राजनीतिक व सामाजिक तौर पर इनेलो से जुडऩे का आह्वान किया.
सुनैना ने कहा कि भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने जिस प्रकार वीरांगनाओं के प्रति अनर्गल सवाल उठाए हैं, इनेलो उसकी कड़ी भत्र्सना करती है और शीघ्र ही इनेलो महिला विंग उनके आवास पर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने महिलाओं को शपथ दिलाई कि वे नशे व अन्य सामाजिक बुराईयों के खिलाफ एक बुलंद आवाज बनेंगी. सम्मेलन के दौरान इनेलो महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष तनुजा कश्यप, जिलाध्यक्ष सुभद्रा देवी ने भी पार्टी संगठन में महिलाओं की भागेदारी को अहम बताते हुए अधिकाधिक संख्या में महिलाओं को इनेलो से जुडऩे का आह्वान करते हुए आवश्यक सुझाव आमंत्रित किए.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात
आज के स्कूल असेंबली के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और मनोरंजन की खबरें
चकी के अभिनेता एड गैले का निधन, 61 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा
इंग्लैंड के महान टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा, कहा- फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा...
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल