उदयपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). ‘रंगत–रास्ता री’ कला उत्सव के तहत उदयपुर शहर रंगों और रचनात्मकता से सराबोर हो उठा है. Saturday को जिला कलक्टर नमित मेहता और यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने आरटीओ अंडरपास पहुंचकर चल रही भित्ति चित्रकारी का निरीक्षण किया और कलाकारों की कलात्मक प्रतिभा की प्रशंसा की.
कलक्टर मेहता ने कलाकारों की कल्पनाशीलता और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल शहर की सुंदरता को निखार रही है, बल्कि “कलाधनी उदयपुर” की पहचान को और सशक्त बना रही है. उन्होंने स्वयं भी ब्रश उठाकर दीवारों पर रंग भरे और इस सृजन यात्रा का हिस्सा बने.
निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने कलाकारों से संवाद किया और उन्हें अपनी रचनात्मकता निरंतर बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास शहरवासियों को कला, संस्कृति और सौंदर्यबोध से जोड़ने का माध्यम बनते हैं.
उत्सव संयोजक आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने बताया कि इस पहल के तहत शहर के प्रमुख अंडरपास को उदयपुर की लोक संस्कृति, परंपरा और जनजीवन को दर्शाने वाले भित्ति चित्रों से सजाया जा रहा है.
कार्यक्रम के अंत में कलक्टर मेहता, आयुक्त जैन और उपस्थित कलाकारों ने साथ मिलकर एक स्मृति समूह चित्र खिंचवाया, जो इस रंगीन अवसर की यादगार बन गया.
You may also like
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह