नैनीताल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में हिमालय दिवस मनाया गया, जिसमें विभाग के स्नातक स्तर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि हिमालय हमारी पहचान, संस्कृति और पर्यावरण की धरोहर है। उन्होंने बताया कि विश्व की सबसे ऊंची पर्वतमाला हिमालय लगभग 2400 किलोमीटर लंबी है और इसका संरक्षण हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हिमालयी क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदारी निभानी होगी।
इस अवसर पर 300 विद्यार्थियों को हिमालय बचाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रो. नीलू, प्रो. सुषमा टमटा, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. नवीन पांडे, दिशा, वसुंधरा, विशाल बिष्ट, लता नीतवाल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार अब इनके खिलाफ कर रही है कार्रवाई, चलाया जा रहा है ये अभियान
5 साल की बेटी, 3 साल के बेटे को दिया जहर, फिर पिता ने किया सुसाइड… सामने आई दर्दनाक वजह
बिहार के सासाराम-रोहतास में एनएच-19 पर 48 घंटे बाद खुला जाम
विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोग हुए साइबर ठगी के शिकार
UPI New Rules: भूल गए UPI PIN? अब एटीएम कार्ड नहीं, आपके चेहरा से हो जाएगा पिन रीसेट