– कंपनी ने स्थापना के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन अक्टूबर में हासिल किया
नई दिल्ली, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और अग्रणी मैंगनीज अयस्क उत्पादक मॉयल लिमिटेड ने अक्टूबर में 1.60 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन किया है. यह इसकी स्थापना के बाद से अबतक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन है.
इस्पात मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर में 1.60 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि (सीपीएलवाई) की तुलना में 9.1 फीसदी अधिक है. वित्त वर्ष 2025-26 के पहले सात महीनों के दौरान कंपनी ने 11.04 लाख टन का उत्पादन दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.5 फीसदी अधिक है. मंत्रालय के मुताबिक अन्वेषण पर अपना मजबूत ध्यान जारी रखते हुए मॉयल ने अप्रैल-अक्टूबर की अवधि के दौरान 57,275 मीटर की अपनी अबतक की सर्वोच्च अन्वेषण कोर ड्रिलिंग हासिल की है.
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने कहा कि यह उत्साहजनक है कि पहले 7 महीनों के दौरान उत्पादन में वृद्धि का रुझान बरकरार रहा है. सक्सेना ने कहा कि मॉयल लिमिटेड की टीम चालू वर्ष में एक और प्रभावशाली प्रदर्शन दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like

इन 10ˈ तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंड आपका टेस्ट नंबर 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल﹒

सेवा, करुणा और संयम ही सच्चे धर्म के आधार : बाल योगी अरुणपुरी चैतन्य

सारण के रण में 10 सीटों पर 29 लाख से अधिक मतदाता 108 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

आज सेˈ ही लहसुन के छिलके एकत्र करना शुरू कर दें, घर बैठे बनाये ये आयुर्वेदिक दवां और कमाएं लाखों﹒

मुकेश सहनी की भावुक अपील: बिहार में बदलाव की आवश्यकता





