अगली ख़बर
Newszop

रांची नगर निगम और पुलिस ने सदर अस्पताल के आसपास चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Send Push

रांची, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची के सदर अस्पताल क्षेत्र में लगातार लगने वाले जाम और अव्यवस्था को देखते हुए गुरुवार को रांची नगर निगम की टीम ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. अभियान के दौरान अस्पताल और कॉलेज के आसपास लगे अवैध ठेले, दुकानें और वाहन हटाए गए.

नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे लंबे समय से लग रही अवैध दुकानों को हटाते हुए कई ठेलों को जब्त किया. इसके साथ ही रास्ता जाम कर खड़ी कुछ स्कूटी और बाइक को भी नगर निगम की टीम ने कब्जे में लिया. अभियान के दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सदर अस्पताल के आसपास हमेशा भारी भीड़ रहती है, क्योंकि यहां अस्पताल और शैक्षणिक संस्थान दोनों हैं. ऐसे में जब सड़क किनारे लोग ठेले या दुकान लगाते हैं, तो ट्रैफिक की समस्या और बढ़ जाती है. अधिकारियों ने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कई लोग अतिक्रमण कर दुकानें लगाने लगते हैं. इससे एम्बुलेंस और मरीजों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसीलिए सख्ती से अतिक्रमण हटाया गया ताकि लोगों को यातायात में सुविधा मिल सके. नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि आगे भी शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ऐसे अभियान जारी रहेंगे और जो लोग दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाएंगे, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें