दुमका, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला के दो विभिन्न थाना क्षेत्र में महिला सहित दो लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. हादसे में दो बाईक सवार घायल हो गये. पहली घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र गुहियाजोरी के पास मंगलवार की शाम बाइक की टक्कर से 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
दोनों घायलों को इलाज के लिए पीजेएमसी, दुमका में भर्ती कराया गया है. मृतक विनोद भंडारी की पहचान मकरो गांव के निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवक गुहियाजोरी में घर बनाकर रह रहा था. शाम को वह मकरो हटिया से पैदल घर लौट रहा था. इसी क्रम में गुहियाजोरी के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर होने के बाद बाइक सवार दोनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां विनोद भंडारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि बाइक को जब्त कर लिया गया है. घायल बजरंग राय काठीकुंड के पिपरा गांव का रहने वाला है. वहीं उसके साथी का नाम पता नहीं चल पाया है. उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है.
वाहन ने महिला को कुचला,मौत
जिला के जामा थाना क्षेत्र के बारापलासी के पास दीपावली के लिए पूजा की सामग्री लेने जा रही 51 वर्षीय महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. महिला को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला फूलमनी देवी, बारापलासी की रहने वाली थी.
मंगलवार को जामा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. बारापलासी निवासी मृतक के बड़े बेटे फूलचंद्र राय ने बताया कि घर में दीपावली को लेकर तैयारी चल रही थी. पूजा का कुछ सामान लेने के लिए मां चौक की ओर चली गई और वह पटाखा लेने के लिए पालोजोरी गया था.
रात करीब 10 बजे लौटा तो घर में मां को नहीं देखकर छोटे भाई से पूछा. भाई ने बताया कि मां जब से निकली है, तब से वापस नहीं आई है. खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला. सुबह गांव के सुभाष राय ने फोन कर बताया कि मां का सड़क दुर्घटना हो गया है और सीधे जामा थाना आ जाओ. वहां जाकर देखा तो मां का शव रखा हुआ था. पुलिस ने बताया कि कोई अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भाग गया है. हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ पायलटों को लगा हाईजैकिंग का डर, करा दी आपातकालीन लैंडिंग, सामने आई हकीकत
Rishabh Pant बने कप्तान, रजत पाटीदार को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान
डेली यूज के लिए आंखें मूंदकर खरीद सकते हैं ये 5 कारें, 34 km तक देती हैं एवरेज
EMRS Vacancy 2025: एकलव्य स्कूलों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 7267 पदों पर भर्ती, कल है आवेदन की आखिरी तारीख
आज का मेष राशिफल,22 अक्टूबर 2025 : चंद्र बुध युति से मिलेगा लाभ, जानें दिन कैसा बीतेगा