New Delhi, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री और Indian जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता अमित शाह आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर Maharashtra भाजपा के नए कार्यालय की आधारशिला रखी जाएगी. यह जानकारी भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा की है.
भाजपा एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, अमित शाह दोपहर सवा एक बजे ऐतिहासिक चर्च गेट के पास ब्लॉक नंबर नौ पहुंचेंगे. वो यहां के वसानी चैंबर्स में Maharashtra Indian जनता पार्टी के नए कार्यालय के लिए भूमि भूजन कर निर्माण कार्य का श्रीगणेश कराएंगे.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पणजी (गोवा) में Indian जनता पार्टी के शिलान्यास कार्यक्रम पर जारी वीडियो संदेश में कहा था कि संगठन ने पूरे देश में 768 पार्टी कार्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है.
खास बात यह है कि इनमें से 563 कार्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 96 कार्यालयों पर काम जारी है. इनका भी निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा. पार्टी का लक्ष्य हर जिले में कार्यालय और प्रदेश की राजधानी में मुख्यालय खोलने का है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

बेटे को खेत में छिपाया, खुद रोड पर बैठे... आजम ने बताया जब बंदूक ताने पुलिसवाले एनकाउंटर की तैयारी में थे?

गंगा किनारे स्नान कर रहे थे लोग,तभी मंडराते नजर आए 13 से 15 फुट लंबे 'नागराज', मंजर देख डर से कांप उठेगा कलेजा

क्या है मिताक्षरा हिंदू लॉ? इसका हवाला देकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने कहा- बेटी अपने पिता की संपत्ति में हिस्सेदार नहीं

Health: उंगलियों और नाखूनों पर दिखाई देते हैं लंग कैंसर के ये लक्षण, इन्हें न करें नज़रअंदाज़

सुबह देर तक सो रही थी बेटियां, उठाने के लिए मां ने लगाया ऐसा दिमाग, घरवाले क्या पड़ोसियों के भी उड़ गए होश





