नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पेरिस में चल रही बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने शुक्रवार रात क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की जोड़ी आरोन चिया और वूई यिक सोह को 21-12, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ भारतीय जोड़ी ने कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है।
यह सात्विक-चिराग का विश्व चैंपियनशिप में दूसरा पदक होगा। उन्होंने 2022 में टोक्यो में कांस्य पदक जीता था, जहां सेमीफाइनल में इन्हें इसी मलेशियाई जोड़ी ने हराया था। इस बार उन्होंने उसी हार का बदला चुकता कर दिया।
इस जीत के साथ भारत की 2011 से हर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने की परंपरा भी बरकरार रही।
मैच में भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और पहले गेम में लंबे रैलियों का फायदा उठाते हुए 11-6 की बढ़त बनाई। इसके बाद उन्होंने पहला गेम 21-12 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में भी भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया। हालांकि मध्यांतर के बाद मलेशियाई जोड़ी ने वापसी की और स्कोर 19-19 पर बराबर कर दिया। लेकिन सात्विक और चिराग ने धैर्य रखते हुए अंतिम दो अंक जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
यह भारतीय जोड़ी की चिया-सोह पर 15 मुकाबलों में चौथी जीत है।
अब सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग का सामना चीन की जोड़ी ली यू और बो यांग चेन से शनिवार को होगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
क्या स्मार्टफोन की लत आपकी नींद को कर रही है प्रभावित? जानें इसके कारण और समाधान!
सहेलियों की बाड़ी से सज्जनगढ़ किले तक वीडियो में देखे Udaipur के दर्शनीय पर्यटन स्थल, जो आपकी यात्रा को बना देंगे यादगार
स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादा के रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे`
छत्तीसगढ़ : एनआईए ने जवान की हत्या के लिए पांच माओवादियों के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र
भाजपा नेता अन्नामलाई ने जी.के. मूपनार को किया याद , दावा- '2026 में बदलेगी तमिलनाडु की राजनीति'