अगली ख़बर
Newszop

डीएम और एसपी ने रात में चेकपोस्ट और एसएसटी चेक प्वाइंट्स का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

Send Push

अररिया 09 नवम्बर(Udaipur Kiran) .

अररिया में Bihar विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर Saturday देर रात जिलाधिकारी अनिल कुमार और Superintendent of Police अंजनी कुमार ने जिले के विभिन्न चेक पोस्ट और एसएसटी चेक प्वाइंट्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कानून-व्यवस्था पर चौबीसों घंटे नजर रखने के सख्त निर्देश दिए गए.

एसपी अंजनी कुमार ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को अवैध शराब, नगदी या किसी भी प्रकार की प्रलोभन सामग्री के परिवहन और वितरण पर पूर्ण रोक लगाने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि पुलिस बल जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अपनी ड्यूटी निभाए, ताकि जिले में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित हो और कोई भय का माहौल न बने.

डीएम अनिल कुमार ने भी निरीक्षण के दौरान चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया. इसके अतिरिक्त, जिले के विभिन्न थानों की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाए. संवेदनशील इलाकों में रात को फ्लैग मार्च आयोजित किए गए.

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें