रामगढ़, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कुज्जू ओपी क्षेत्र अंतर्गत दिग्वार गांव में एक बार फिर दो संप्रदायों के बीच तनाव उत्पन्न हुआ। दो युवकों के बीच से शुरू हुई मारपीट की घटना इतनी बढ़ गई कि दो समुदाय आमने-सामने हो गए। मारपीट की इस घटना में दोनों ओर से नौ लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया। उन्होंने दोनों पक्षों से वार्ता कर शांति स्थापित कराई।
घटना में मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के आवास पर हुए पथराव की घटना से तनावपूर्ण माहौल बन गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए माहौल को शांत करा दिया। एक पक्ष के गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार कुशवाहा और प्रीतम कुमार और दूसरे पक्ष के मो आसिफ एवं इंजमामुल हक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। इधर, पुलिस प्रशासन मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। साथ ही, चौक चौराहा और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है।
छावनी में तब्दील हुआ पूरा गांव
घटना के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती से दिग्वार चौक सहित आसपास के क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है। वहीं, वज्रवाहन, आंसू गैस सहित अतिरिक्त बल शामिल है। मौके पर सीओ तृप्ति विजया कुजूर, सीआई रामरतन पांडेय, दंडाधिकारी सह पंचायती राज, जेई जमुना करमाली, मांडू इंस्पेक्टर रजत कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, सार्जेंट मेजर मंटू यादव, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने गांव में मोर्चा संभाला।
गाड़ी की टक्कर से शुरू हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, 30 अगस्त की शाम महुडर टोला, दिगवार का रहने वाला बुल्लू महतो नशे में धुत होकर साइकिल से दिगवार चौक जा रहा था। इसी बीच बुल्लू अनियंत्रित होकर वशीर अंसारी की खड़ी कार के सामने जा गिरा। वहीं, बुल्लू महतो और उसका पडोसी नरेश महतो एवं वशीर अंसारी के पुत्र के बीच बहस हो गई। बाद में मामला मारपीट में तब्दील हो गया। इसी विवाद के मामले को लेकर सोमवार को फुटबॉल मैदान, दिगवार स्थित पंचायत सचिवालय में बैठक होना तय किया गया था। लेकिन कुछ कारणों की वजह से बैठक नहीं होने पर दिगवार में दो समुदाय के लोगों में अचानक मारपीट हो गई। लाठी, डंडे और घर पर पथराव की घटना से दोनों समुदाय के दर्जन भर लोग घायल हो गए। इसमें चार लोग गंभीर हो गए। घटना में प्रीतम कुमार, आनंद कुमार, सुबोध कुमार, विनोद कुमार कुशवाहा, दिनेश महतो पिता, बालकरण कुमार, मैमून निशा, मो इंज्मममुल , मो आसिफ, मो तौसीफ, मो वशीर, मो आबिद घायल हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार कुशवाहा, प्रीतम कुमार, मो आसिफ और इंजमामुल हक को रिम्स रेफर कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर