मुंबई, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian women's cricket टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. गुरुवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में डीएलएस पद्धति के तहत विरोधी टीम को 53 रनों से हराया.
मैच में पहले Batsman ी करते हुए Indian टीम ने तीन विकेट खोकर 49 ओवरों में 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ओपनर स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए, जबकि प्रतिका रावल ने 134 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 122 रन का शानदार योगदान दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की भारी साझेदारी कर टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया.
जवाब में न्यूजीलैंड को निर्धारित 44 ओवरों में 325 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. टीम 271 रन ही बना पाई. ब्रूक हॉलिडे ने 81 रन और इसाबेल गेज ने नाबाद 65 रन की पारी खेली. भारत की ओर से रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा, चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतिका रावल ने एक-एक सफलता हासिल की.
इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और मंधाना-प्रतिका की शानदार पारियों ने Indian दर्शकों का मन मोह लिया. Captain और टीम के प्रदर्शन ने एक बार फिर Team India की बढ़ती ताकत और विश्व कप में उनकी मजबूत दावेदारी को प्रदर्शित किया.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

एक हाथ में गदा, दूसरे में मोदी-नीतीश, सिर पर कमल.. पीएम की 160 रैलियों को अटेंड करने वाला जबरा फैन

यूपी में 30 सालों बाद PWD अधिकारियों के वित्तीय अधिकारों में बढ़ोत्तरी, योगी सरकार का नया निर्णय जानिए

Whatsaap स्टेटस और स्टोरी धुंधली लगती है? तुरंत बदलो एक सेटिंग, HD में दिखने लगेगा सबकुछ

कनाडा के विज्ञापन पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ट्रेड को लेकर रोकी बातचीत

रांची में चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुरू, सीएम हेमंत बोले, झारखंड गौरवान्वित हुआ




