Next Story
Newszop

नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद, आरोपित हिरासत में

Send Push

हरिद्वार, 01 मई . बुग्गा1वाला थाना क्षेत्र से बहला फुसला कर ले जाई गई एक नाबालिग किशोरी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर आरोपित को हिरासत में ले लिया.

इस संबंध में आज ही वादी मालो पुत्र राजेश कुमार निवासी शहीदवाला द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि आसिफ निवासी बन्दरजूड उसकी नाबालिग बहन, उम्र 17 वर्ष को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है.

थाना बुग्गावाला पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर मामले को पुलिस कप्तान के संज्ञान में लाया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अपह्रता की शीघ्र बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के थानाध्यक्ष बुगावाला को निर्देश दिये.

अनुपालन में बुग्गावाला पुलिस द्वारा विशेष पुलिस टीमें गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए 12 घंटे के भीतर ही आरोपित आशिफ पुत्र युनुस को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया.

अपह्रता के बयान के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी करते हुए वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. उपनिरीक्षक ममता रानी ने बताया कि आशिफ पुत्र युनुस,निवासी लालवाला, मजबता बन्दरजूड, थाना बुग्गावाला, जनपद हरिद्वार, (21 ) को जेल भेज दिया.

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now