रामलीला मैदान में बरसाती पानी को निकालने के लिए दो पम्प लगाने के निर्देश
वाराणसी,06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी रामनगर में शनिवार शाम से शुरू हो रहे विश्वप्रसिद्ध रामलीला के पूर्व रामलीला मैदान,पंचवटी मैदान व निषादराज मैदान का महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
पंचवटी मैदान में बारिश के पानी को निकालने के लिए लगे एक पंप को देख महापौर ने 02 पम्प और लगाकर जल्द पानी निकालने, सफाई और चूने का छिड़काव करने को कहा। इसी तरह निषादराज मैदान में 2 पम्प लगाकर तत्काल पानी निकालकर सफाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने रामलीला मैदान का सफाई व इसे समतल करने की व्यवस्था तत्काल करने को कहा। निरीक्षण के दौरान नंदलाल चौहान, मंजू देवी, अजय सिंह, संतोष द्विवेदी, अनिरुद्ध कन्नौजिया, राघवेंद्र मिश्रा व गौरव गुप्ता आदि भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चले रामनगर के रामलीला मैदान में बारिश का पानी जमा होने और इससे कीचड़ आदि की समस्या को लेकर लीला प्रेमियों ने नाराजगी जताई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
नागपुर में बनेगा विश्वस्तरीय 'कन्वेंशन सेंटर' : देवेंद्र फडणवीस
दीपावली को लेकर इस बार ऊहापोह, जानिए कब मनाएं दीपावली
कौन हैं मारिया कोरिया? जिन्होंने नोबेल शांति पुरस्कार की रेस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को पछाड़ा
भाई तुम ट्रॉफी पाकिस्तान ही ले जाओ... मोहसिन नकवी चुल्लू भर पानी में डूब मरो, PCB चीफ की फिर घटिया हरकत
बिहार चुनाव: चिराग पासवान के तेवर ने NDA के लिए समीकरणों को पेंचीदा बनाया, सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात