जयपुर, 25 मई . मौसम में आए बदलाव के चलते नौ तपा का पहला दिन गर्मी की भीषण तपिस से राहत भरा रहा. शनिवार दिन और रात में आए आंधी अंधड व बारिश से प्रदेश के पारे में गिरावट आई है. इससे आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली है. आंधी-बारिश से प्रदेश के शहरों के दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट आई है. आंधी बारिश से प्रदेश के शहरों में बिजली पोल, पेड़, होर्डिंग आदि गिर गए. अंधड से सबसे ज्यादा बिजली तंत्र को नुकसान पहुंचा है.
राजस्थान में नौतपा की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ हुई. कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरे. जयपुर, बाड़मेर और धौलपुर में शनिवार को बारिश हुई. जैसलमेर और बाड़मेर में आसमान में धूल का गुबार छाया हुआ है. इससे पहले, शनिवार देर रात खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी शहर में आंधी से एक मकान की दीवार ढह गई. दीवार के मलबे में दबने से मां-बेटी की मौत हो गई. जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, सीकर, नागौर, खैरथल-तिजारा में आंधी-बरसात के साथ कई जगह ओले भी गिरे. आंधी के कारण कई शहरों में बिजली के पोल और पेड़ गिर गए.
11 शहरों का पारा 40 डिग्री के पार, फलौदी सबसे गर्म
शनिवार को प्रदेश के 11 शहरों का दिन का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. 45.8 डिग्री के साथ फलौदी और 31.8 डिग्री के साथ अंता बारां की रात सबसे गर्म रही. पिलानी के दिन और रात के पारे में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. यहां पर दिन के तापमान में 9.5 और रात के तापमान में 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. यहां पर दो इंच बारिश दर्ज की गई. फलौदी के अलावा बाडमेर का तापमान 43.8, जैसलमेर का 43.4 और कोटा का 43 डिग्री दर्ज किया गया. बारां के अलावा जालौर और जैसलमेर का रात का पारा 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात व धूलभरी आंधी के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक वर्षा नोहर(हनुमानगढ़) में 53 मिमी दर्ज की गई. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 40 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
शनिवार को प्रदेश के कई शहरों में तेज हवाएं चली. सीकर में सबसे तेज 81 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चली. इसके अलावा फतेहपुर में 80, जोधपुर में 78, लूणकरणसर में 76, चूरू और बीकानेर में 74, झुंझनूं में 72, संगरिया में 61, श्रीगंगानगर में 56 और जैसलमेर में 46 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चली.
जयपुर में शनिवार देर रात आंधी-बारिश का दौर शुरू हुआ. रविवार सुबह भी जयपुर में कई जगहों पर बारिश हुई. जयपुर में 3.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. आंधी बारिश से दिन के तापमान में 3 और रात के तापमान में 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर का अधिकतम तापमान 39.1 और रात का तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. आंधी-बारिश के बाद गिरे पारे से आमजन को तेज गर्मी से राहत मिली है. जयपुर में शनिवार रात को 56 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चली. इससे कई जगहों पर पेड, बिजली के पोल, होर्डिंग, टीनशेड आदि गिर गए. आंधी अंधड के चलते रात भर शहर के कई हिस्से अंधेरे में डूबे रहे. रविवार सुबह बिजली विभाग के अधिकारियों ने फाल्ट को दुरुस्त किया.
—————
/ राजेश
You may also like
Rajasthan : कोटा में बढ़ते आत्महत्याओं के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्य सरकार ने कही ये बात...
परमाणु शक्ति को लेकर पाकिस्तान की नई चाल! अमेरिकी रिपोर्ट का बड़ा दावा – चीन सहित कई देश दे रहे तकनीकी मदद
आईपीएल 2025 : एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105
आईपीएल 2025 : एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105
मंदसौरः एक्सप्रेस-वे पर अश्लील हरकत करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार