रांची, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने Saturday को बुण्डू अनुमंडल, प्रखंड और अंचल कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलों, अभिलेखों, जनशिकायत निवारण व्यवस्था और योजनाओं की स्थिति की जांच की.
निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाया गया.
उपायुक्त ने तुरंत शोकॉज नोटिस (कारण बताओ नोटिस) जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समयपालन और अनुशासन सबसे जरूरी है.
उपायुक्त ने साफ कहा कि कार्यालयों में किसी भी बिचौलिये की भूमिका नहीं होनी चाहिए. केवल वे ही लोग आएं जिनका काम लंबित है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई बिचौलिया पकड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हर मंगलवार को होने वाले जनता दरबार में सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें. सीओ को निर्देश दिया गया कि राजस्व संबंधी शिकायतों का निपटारा स्थल पर ही किया जाए.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का समाधान जल्दी और पारदर्शी तरीके से किया जाए.
उन्होंने कहा कि वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचे. अगर कोई व्यक्ति वंचित है तो उसकी तुरंत पहचान कर मदद की जाए.
उपायुक्त ने कहा कि अबुआ ग्रुप में आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए. नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे शिकायतों की नियमित निगरानी करें.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

टी20 मैच : डेविड-स्टोइनिस ने खेली अर्धशतकीय पारियां, भारत को 187 रन का टारगेट मिला

मां बागमप्रियल मंदिर: यहां भगवान विष्णु को मिली थी महादेव के श्राप से मुक्ति, कैंसर से छुटकारा पाने आते हैं भक्त

स्कूटर से EV तक छाया TVS का जलवा! अक्टूबर में तोड़ा सेल्स रिकॉर्ड, हीरो और होंडा को दी टक्कर

Nifty 50 Index के इतिहास के सबसे महंगे स्टॉक में एफआईआई ने 10.80 करोड़ शेयर खरीदे, कंपनी की ग्रोथ से सभी हैरान

Share Market Outlook: अगले हफ्ते इन 5 कारणों से शेयर बाजार में दिख सकता है बिग मोमेंटम, पढ़ लीजिए





