धौलपुर, 27 मई . पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव छावरीपुरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोमवार देर शाम हुई इस वारदात में मारा गया युवक मध्य प्रदेश के भिंड जिले का रहने वाला था तथा अपनी मौसी की ससुराल आया था. हत्या की वारदात के बाद में मौसी तथा उसके परिजन फरार बताए गए हैं. इस संबंध में मौसी के ससुर तथा अन्य के विरुद्व हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.
बाड़ी सीओ महेंद्र सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गुलियापुर गांव निवासी करीब 20 वर्षीय युवक अरुण गुर्जर पुत्र जसवंत सिंह कुछ दिन पूर्व अपनी मौसी रीना की ससुराल बाडी सदर थाना इलाके के गांव छावरी का पुरा आया था. सोमवार देर शाम अरुण की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पंहुची पुलिस को अरुण का शव मौसी के घर में मिला तथा वारदात के बाद में मृतक की मौसी रीना तथा मौसा रामदीन सहित अन्य परिजन फरार हो गए हैंं. उधर,बाडी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में मृतक अरुण के पिता जसवंत सिंह की ओर से बाडी सदर थाने में मौसी रीना के ससुर परिमल सिंह सहित करीब आधा दर्जन लोगों के विरुद्व हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस की टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. उधर, पुलिस ने बाडी के सरकारी अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
—————
/ प्रदीप
You may also like
छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मभूमि है : विष्णु देव साय
महिलाओं का शोषण और उत्पीड़न आयोग नहीं करेगा बर्दाश्त : प्रतिभा कुशवाहा
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और अध्यादेश के विरोध में उतरे सेवायत, की नारेबाजी
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने किया न्यूबॉर्न केयर यूनिट का उद्घाटन
अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए : ऋतु शाही