– कपूराशी समेत कच्छ के कई गाँवों ने निभाई है ‘सीमा प्रहरी’ की भूमिका
– अगर किसी ने सरकारी ज़मीन पर धार्मिक इमारत बनाई गई, तो उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा : उपChief Minister भुज, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) | Gujarat के उपChief Minister हर्ष संघवी ने भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती के गाँवों का सीमा निरीक्षण करने, सामाजिक-आर्थिक स्थिति और आवास सहित विभिन्न मुद्दों से अवगत होने के अंतर्गत सरकार आपके द्वार के आदर्श वाक्य को क्रियान्वित करने के लिए कच्छ दौरे पर हैं.
इस यात्रा के दौरान गुरुवार रात्रि को उन्होंने कच्छ के लखपत तहसिल के कपूराशी गाँव में कपूराशी और कोरियानी ग्रामीणों से बातचीत की और खटिया बेठक में भाग लिया.
कपूराशी गाँव में आयोजित खटिया बैठक को संबोधित करते हुए उपChief Minister ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण कच्छ जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित ये गाँव लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से कच्छ की स्थिति बदली है और लोगों के जीवन में सामाजिक-आर्थिक बदलाव आए हैं.
संघवी ने कहा कि सीमावर्ती गाँवों का विकास कैसे किया जाए, इस उद्देश्य से 30 से अधिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सीमावर्ती गाँवों में बैठकें और चर्चाएँ आयोजित की हैं और नागरिकों की समस्याओं से अवगत हुए हैं. उन्होंने कपूराशी में ग्रामीणों के साथ रात्रि बैठक, प्रवास और बातचीत को एक महत्वपूर्ण अवसर बताया.
सीमावर्ती गाँवों के नागरिकों की देशभक्ति की सराहना करते हुए उपChief Minister ने कहा कि ग्रामीणों के सतर्क रवैये के कारण समय-समय पर सीमा पार से घुसपैठ को रोकने में बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि कपूराशी सहित कच्छ के कई गाँवों ने ‘सीमा प्रहरी’ की भूमिका निभाई है.
संघवी ने ग्रामीणों से सीमा पार से घुसपैठ और सरकारी भूमि पर दबाव के बारे में प्रशासन को सूचित करने का अनुरोध किया. क्योंकि अगर गाँव जागरूक रहे तो नशाखोरी, असामाजिक गतिविधियाँ, सरकारी ज़मीन पर धार्मिक दबाव जैसी कई गतिविधियों को रोका जा सकता है.
उपChief Minister का कपूराशी गाँव में ढोल-नगाड़ों और पगड़ियों के साथ स्वागत किया गया और ग्रामीणों ने कच्छी पगड़ियाँ पहनाकर उनका स्वागत किया.
उन्होंने गाँव के बुजुर्गों और युवाओं के साथ खुलकर बातचीत की और गाँव की समस्याओं, सामाजिक-आर्थिक और भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा, मुझे कपूराशी में इन सच्चे देशभक्तों के साथ होने पर गर्व है.उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि अगर कहीं भी सरकारी ज़मीन पर धार्मिक या अन्य किसी बात के बेजा दबाव डाला गया, तो उस पर बुलडोज़र चला दिया जाएगा.
इस अवसर पर सांसद विनोद चावड़ा, अबडासा विधायक प्रद्युम्नसिंह जडेजा, Gujarat सीआईडी क्राइम के महानिदेशक के.एल.राव, कच्छ बॉर्डर रेंज के आईजी चिराग कोर्डिया, कच्छ कलेक्टर आनंद पटेल जैसे वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.____________
(Udaipur Kiran) / हर्ष शाह
You may also like

उपचुनाव 2025: तरनतारन और बडगाम में सत्ताधारी पार्टी का इम्तिहान, उमर अब्दुल्ला और भगवंत मान की साख दांव पर

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने उच्च शिक्षा में भारत की बढ़ती वैश्विक स्थिति की सराहना की

दिल्ली सरकार, MCD के दफ्तरों का बदल गया टाइम, प्रदूषण को देखते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने जारी किया आदेश

फसल बीमा के तहत जायज दावे का एक-एक रुपया किसानों को दिया जाएगा : शिवराज सिंह चौहान

कीमोथेरेपी सेˈ भी 10 हज़ार गुना ज्यादा असरदार माने जाने वाले इस देसी फल ने चौंका दिए साइंटिस्ट जानिए कैसे करता है कैंसर को खत्म﹒





