टीकमगढ़, 20 अप्रैल . मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार शाम हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग पति-पत्नी और एक दो वर्षीय मासूम शामिल है. हादसा कु्डेश्वरधाम रोड स्थित पीजी कॉलेज के सामने हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनके दो साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार एक युवक की भी जान चली गई. टक्कर के बाद कार भी पलट गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया.
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि टीकमगढ़ से बाजार करने के बाद एक बाइक पर संजय साहू (25) निवासी अस्तोन अपनी पत्नी रीता साहू (23) और दो वर्षीय मासूम रुद्र साहू सवार होकर टीकमगढ़ से अपने गांव की ओर जा रहे थे. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार प्रतीक राय (30) अपने गांव खिरिया नाका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ललितपुर की ओर से एक तेज रफ्तार स्कार्पियों कार आई और पीजी कॉलेज के पास दोनों ही बाइकों को टक्कर मार दी. दोनों बाइकों को इतनी जोरदार टक्कर लगी कि दो वर्षीय मासूम रुद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य को गंभीर हालात में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों की टीम ने संजय साहू और पत्नी रीता साहू के साथ प्रतीक राय को मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा के बाद कार में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए. कार नई है. उस पर नंबर नहीं लिखा है. स्कार्पियों वाहन को जब्त कर लिया है. अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी चालक को हिरासत में लिया जाएगा. पुलिस की टीम बनाई है, जो आरोपी को चिंहित करेगी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
—————-
तोमर
You may also like
सुहागरात पर पत्नी के पेट में हुआ दर्द, अल्ट्रासाउंड कराया तो पति पहुंचा पुलिस स्टेशन▫ ι
भाई ने अपनी ही बहन के प्राईवेट पार्ट पर चाकू से किए 30 वार, फिर काटा गला, वजह जान हिल जायेंगे▫ ι
आज शाम 5 बजे से इन राशियों का शुरू होगा शुभ समय निश्चित मिलेगा लाभ, भोलेनाथ का मिलेगा आशीर्वाद…
Video:- रो रही बीवी को जबरदस्ती मौलाना की बांहों में लिटाया, हलाला के लिए हैवान बना ये मुस्लिम पति▫ ι
शराब पीकर सोई लड़की, आधी रात को नींद खुली तो बिस्तर पर जो दिखा हालत हो गई खराब▫ ι