– Chief Minister ने उज्जैन के विक्रम सरोवर पर किया छठ पूजन, कहा- Biharवासियों ने योग्यता के बल पर संपूर्ण भारत में बनाई अपनी पहचान
भोपाल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने पूर्वांचल और पूर्वोत्तर के अद्भुत छठ महापर्व की प्रदेशवासियों को मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि छठ मैया का महापर्व वैज्ञानिक पद्धति आधारित होकर सूर्य और जल की उपासना का पर्व है. भगवान सूर्यनारायरण सम्पूर्ण सृष्टि को ऊर्जा देकर सृष्टि का संचालन करते हैं, वहीं जल से ही जीवन की उत्पत्ति हुई है. छठ महापर्व व्रत हमें आत्म नियंत्रण, संयम और आत्मबल प्रदान करता है. अस्त और उदय होते हुए सूर्य का पूजन करने वाले इस पर्व की बात ही निराली है.
Chief Minister डॉ. यादव मंगलवार को उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय स्थित विक्रम सरोवर पर आयोजित छठ पूजन में शामिल होने के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि Bihar भारत की दिशा तय करता है. Bihar पर परमात्मा का विशेष आशीर्वाद है. Bihar बुद्ध और महावीर की भूमि भी है, जिन्होंने अपने ज्ञान से देश ही नहीं संपूर्ण दुनिया को दिशा प्रदान है. सबसे ज्यादा आईएएस, आईपीएस किसी राज्य से निकलते हैं तो वह Bihar है. सरलता, निश्चलता, क्षमता और योग्यता के बल पर संपूर्ण भारत में Biharवासी अपनी पहचान बनाते हैं.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा की Madhya Pradesh से Bihar का संबंध आदिकाल से रहा है. Madhya Pradesh को नदियों का मायका कहा गया है. शिप्रा मैया का जल Bihar तक चंबल मैया, यमुना मैया और गंगा मैया के माध्यम से पहुंचता है. अमरकंटक से निकली सोन नदी गंगा मैया के माध्यम से Bihar पहुंचकर वहां समृद्धि फैलाती है. उन्होंने कहा कि माताओं और बहनों द्वारा देश-प्रदेश और परिवार की समृद्धि के लिए छठी मैया का व्रत रखा जाता है. माताओं और बहनों का त्याग कुटुंब और परिवार की एकता को कायम रखता है. हमारी संस्कृति मातृ शक्ति आधारित संस्कृति है, हमारे देश को भारत माता माना गया है. माताएं और बहनें अपने परिवार में सभी कष्ट सहकर भी पूरे परिवार की सेवा कर मंगल की कामना करती है. माताएं और बहने सबसे बड़ी योद्धा होती है.
माता और बहनों का त्याग ही हमारे देश को अखंडता और अनेकता में एकता के सूत्र में पिरोता है
Chief Minister ने कहा कि भारत की एकता में सभी पर्व और त्यौहार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. माता और बहनों का त्याग ही हमारे देश को अखंडता और अनेकता में एकता के सूत्र में पिरोता है. कुटुंब परंपरा का यह पर्व लाखों सालों से चलता आया है. छठ मैया का यह पर्व माता सीता से भी जुड़ता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है. वही सीतामढ़ी में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 800 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. माता सीता का जीवन संपूर्ण भारत के लिए प्रेरणा स्रोत है. वह राजकुमारी होकर भी वन में गईं. राम राज्य की अवधारणा भी माता सीता के संकल्प से पूर्ण हुई.
उज्जैन स्थित विक्रम सरोवर पर मिथिला घाट निर्माण की दी सौगात
Chief Minister डॉ. यादव विक्रम सरोवर पर छठ पूजन किया और श्रद्धालुओं से चर्चा कर छठ महापर्व की मंगलकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि विक्रम सरोवर सम्राट विक्रमादित्य के शौर्य का प्रतीक है. Chief Minister डॉ. यादव ने विक्रम सरोवर पर मिथिला घाट के निर्माण की घोषणा की. कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15, कंपनी ने खुद कर दिया कंफर्म

'बिग बॉस 19' के लिए सलमान खान को मिली 150 Cr की फीस? कितने घंटे की फुटेज देखते हैं एक्टर? प्रोड्यूसर ने बताया

'शुभमन गिल से कोई...' ओपनिंग पोजीशन जाने पर क्या बोले संजू सैमसन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बताया खास

नवादा विधानसभा: बिहार की एक ऐसी सीट, जहां जनता ने अक्सर बदलाव को दी तवज्जो

पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा प्राथमिकता, निजी सुरक्षा क्षेत्र में नौकरी के अवसर





