उत्तरकाशी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर वरूणावत के मुहाने पर बनी तांबाखानी सुरंग में पानी का लिंकेज बड़े दुर्घटना का न्योता दे रहा है।
इन दिनों सुरंग के फुटपाथ कीचड़ से भर गए हैं। सुरंग के अंदर भी पानी के रिसाव से कीचड़ है। सुरंग में आवारा पशु भी विचरण करते रहते हैं, जिसके कारण आवाजाही करने वाले राहगीरों के साथ हादसे का डर बना रहता है।
गौरतलब है वर्ष 2003 में जब वरुणावत पर्वत से भूस्खलन हुआ तो गंगोत्री हाईवे के तांबाखानी वाले हिस्से में पत्थर गिरने की घटनाएं बढ़ी थीं।
जिसके बाद वरुणावत पैकेज से
करीब 19 करोड़ रुपए की लागत से 376 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया गया था।
यह सुरंग 2013 में बनकर तैयार हुई थी। लेकिन, निर्माण के बारह साल बाद भी सुरंग किसी विभाग को हैंडओवर नहीं हो पाई है। हालांकि चार साल पहले सुरंग को बीआरओ को हैंडओवर करने की बात कही जा रही थी, लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ये ही वजह है कि देखरेख के अभाव में अब यह सुरंग बदहाल होती जा रही है। वहीं नियमित सफाई नहीं होने से सुरंग में जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है।
जिसके कारण राहगीर सड़क से आवाजाही करने को मजबूर हैं। ऐसे में तेज रफ्तार से दौड़ते वाहनों से हादसे का खतरा बना हुआ है।
तांबाखानी सुरंग क ऊपर का सीमेंट कमजोर होता जा रहा है। जहां से पानी की धार बारिश की तरह नजर आ रही है । लगता है कि कभी ऊपर से टूटकर नीचे चलने वाले लोगों को खतरा हो सकता है।
नदी एवं पर्यावरण बचाओ अभियान दल के सुरेश भाई का कहना है कि इस पर जल्द कदम उठाने जरूरी हैं।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
दही खाने के तुरंत बाद भूलकर भी ना खाएं ये 4 चीज़े वरना शरीर में जहर बन जाएगा
सहदेवी का काढ़ा लिवर को पुनः जिंदा कर सकता है। साथ ही जाने इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े`
दिल्ली का वो 'जादुई' बाजार, जहां किलो के भाव में मिलते हैं Zara-H&M जैसे ब्रांडेड कपड़े`
आखिर क्यों भगवान शिव ने गणेश जी को हाथी का ही सिर लगाया? जानें क्या है इसकी वजह
अगर बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान`