बिश्वनाथ (असम), 08 मई . गहपुर समजिला के घाहिगांव पुलिस चौकी के अंतर्गत ब्रह्माजान में राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 34 वर्षीय युवा व्यापारी आदित्य दिहिंगिया की मौत हो गई.
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आदित्य, ब्रह्माजान के न-बारी चुक निवासी पद्मेश्वर दिहिंगिया और मामनी दिहिंगिया के पुत्र थे. उनके असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. कम उम्र में एक सफल व्यापारी और मेहनती युवा के रूप में पहचान बना चुके आदित्य सभी के प्रिय थे.
बताया गया कि स्कूटी से यात्रा करते समय वे इस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गए. गंभीर रूप से घायल आदित्य को पहले गहपुर के शहीद कनकलता बरुवा सिविल अस्पताल ले जाया गया, फिर उनकी हालत को देखते हुए तेजपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहां से गुवाहाटी ले जाते समय रास्ते में नगांव के पास आधी रात को उनकी मौत हो गई.
मृत्यु के समय आदित्य अपने माता-पिता, एक भाई, एक बहन और कई रिश्तेदारों को पीछे छोड़ गए. हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
हमारे प्रधानमंत्री ने कौटिल्य के दर्शन को व्यवहार में उतारा है : उपराष्ट्रपति धनखड़
प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी आरसीबी, एलएसजी के लिए आखिरी मौका
लोकल स्टार्टअप और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए सरकार और हाफेल इंडिया ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
मसूद अज़हर के 10 रिश्तेदार एयर स्ट्राइक में मारे गए, क्या है भारत के 'मोस्ट वॉन्टेड' की पूरी कहानी
जींद :दोपहिया वाहन चलाता मिला स्कूली बच्चा तो स्कूल के खिलाफ होगी कार्रवाई