भाेपाल, 8 मई . ऑपरेशन सिंदूर कामयाब होने पर मध्यप्रदेश में गुरुवार काे दूसरे दिन भी जश्न का माहौल रहा. पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर गुरुवार को सेना के समर्थन में प्रदर्शन किए गए. ऑपरेशन सिंदूर की सफतला के बाद भोपाल में सिंदूर उत्सव मनाया गया. महिलाओं ने सिंदूर की होली खेलकर खुशियां मनाई.
भोपाल के शाहजहानाबाद स्थित काली मंदिर में बुधवार को महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर बधाई दी. भारत माता की जय के नारे लगाए. पुजारी विजय वाजपेयी ने मिठाइयां बांटी. स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने हाथों में पोस्टर लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. सिंदूर हाेली खेल रही महिलाओं ने कहा कि आतंकियों ने अपने हमले में महिलाओं का सिंदूर छीना था. भारत के सैनिकों ने सिंदूर का बदला ले लिया है. भारत के सैनिकों की वीरता के लिए हम सिंदूर खेला खेल रहे हैं. महिलाओं ने भारतीय सेना की रक्षा के लिए प्रार्थना की. वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी की अगुवाई में भोपाल के इतवारा चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. देशभक्ति के गीतों के बीच लड्डू बांटे. भोपाल जिला अदालत में अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई, हनुमान चालीसा का पाठ किया.
इधर एमपी बोर्ड की दसवीं क्लास की टॉपर प्रज्ञा जायसवाल ने कहा कि मुझे ऑपरेशन सिंदूर देखकर अच्छा लगा. जो देश को खोखला कर रहे हैं, उनको मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है. प्रज्ञा ने यह बात गुरुवार को स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से बातचीत में कही. मंत्री प्रज्ञा को वीडियो कॉल कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे थे.
आतंकवादियाें काे कब्रिस्तान और जहन्नुम पहुंचाने का काम भारत की सेना करती रहेगी
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्हाेंने कहा कि यह बात पाकिस्तान को समझ लेनी चाहिए कि औकात में रहोगे तो जिंदा रहोगे, औकात से बाहर जाओगे तो जमीदोज कर दिए जाओगे. आतंकवाद पैदा करोगे तो जैसे तुमने हमारी जानें लीं हैं, वैसे हम आतंकवादियों की जान लेंगे. और ध्यान रखना हमारे सिखों पर या किसी पर भी भूलकर भी हमला मत कर देना, यह बहुत घातक होगा. हम ढूंढ-ढूंढ कर केवल आतंकवादियों को मार रहे हैं, एक भी पाकिस्तानी नागरिक को हाथ नहीं लगाया है. और जो आतंकवादी है उसको कब्रिस्तान और जहन्नुम पहुंचाने का काम भारत की सेना करती थी और आगे भी करती रहेगी. हम दुनिया के नक्शे से आतंकवाद को खत्म कर देंगे और पाकिस्तान अगर अपने आप को आतंकवादी घोषित करेगा तो फिर इसके बारे में भी भारतीय सेना विचार करेगी. प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों का दिल जीता है.
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने 6 मई की रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की थी. इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 4 सहयोगियों की भी मौत हुई है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
ओडिशा : सीएम माझी ने विमानन को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी को जताया आभार
यहां 10 लड़कों संग रात गुजारती है बेटी, खुद पिता सजाता है कमरा। शादी से पहले देता है सम्बन्ध बनाने की छूट▫ ˠ
सहवाग ने कहा, 'पाकिस्तान ने युद्ध को चुना है'
RTO New Rules: गाड़ी चलाने वालों के लिए नया नियम, अब गाड़ी जब्त, लाइसेंस कैंसिल और 5 साल की जेल का खतरा ˠ
Gram Seak Vacancy 05 : ग्राम सेवक VDO के 39000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, शैक्षणिक योग्यता 1वीं पास ˠ