रांची 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था और होमगार्ड नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता Examination को लेकर Saturday को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई.
बैठक में एसएसपी राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा, टैपिफक एसपी राकेश सिंह, डीएसपी मुख्यालय-1 अमर पांडेय, डीएसपी, होमगार्ड और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में आगामी दीपावली और छठ पर्व सहित अन्य त्योहारों में विधि-व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. उपायुक्त मंजूनाथ ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में समन्वय करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए अग्रिम तैयारी करें. पर्व के दौरान गश्ती दलों की संख्या बढ़ाने, संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और यातायात व्यवस्था की मजबूती पर भी विशेष जोर दिया गया.
साथ ही बैठक में होमगार्ड नियुक्ति के आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता Examination के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा, चिकित्सीय सुविधा, पेयजल, शेड और अभ्यर्थियों के प्रवेश-निकास की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया.
उन्होंने कहा कि Examination के दौरान पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए.
वहीं एसएसपी ने विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस बल को सतर्क रखने के लिए सभी थानों को निर्देश दिया.
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने समन्वित रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि रांची जिले में सभी पर्व-त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सकें.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
मप्रः राज्य स्तरीय स्वच्छता समग्र समारोह मंगलवार को भोपाल में
जनजातीय योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता बनें सहभागी: राज्यपाल
बिहार चुनाव : जीरादेई की धरती पर फिर सियासी जंग, राजेंद्र प्रसाद से शहाबुद्दीन तक…
बिहार चुनाव: लालगंज सीट पर बाहुबल, जातीय समीकरण और विकास का टकराव
केएम विश्वविद्यालय में हुआ आईकेएस पर अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार