पानीपत, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . पानीपत में बुधवार की सुबह गोहाना रोड पर सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला. शव मिलने के बाद आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने पुलिस को तुरंत सूचित किया. कुछ ही देर में सेक्टर 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर कर शव को सिविल अस्पताल स्थित शवगृह में रखवाया.
पुलिस की प्राथमिक जांच में युवक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध हालात में मौत का मामला मानकर जांच कर रही है.
सेक्टर 29 थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि सुबह दुकानदारों से सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक मृत पाया गया. उन्होंने कहा कि मृतक की उम्र करीब 38 वर्ष के आसपास प्रतीत होती है. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. ताकि घटना से जुड़े सुराग मिल सकें. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने युवक को अब से पहले कभी नहीं देखा था.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like

कनाडा में मास वीजा कैंसलेशन की तैयारी, कार्नी सरकार ने तैयार किया ट्रंप जैसा प्लान, भारतीयों के लिए बड़ा खतरा

बांसवाड़ा में 12वीं के छात्र का दिनदहाड़े अपहरण, 4 किमी दूर झाड़ियों में गंभीर हालत में मिला

इतने कम पैसों में कैसे हो गुजारा... मणिपुर में बेघर हुए लोगों ने सरकार के 84 रुपये के भत्ते का किया कड़ा विरोध, जानिए पूरा मामला

उज्जैन: भस्म आरती में बाबा महाकाल के गणेश स्वरूप दर्शन से गूंजा मंदिर

राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्राजीलियन मॉडल का खुलासा: बोली- मैं तो कभी भारत आई ही नहीं!




