Prayagraj, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में स्थित सिविल लाइंस थाने की पुलिस टीम ने गत दिनों हर्ष होटल के सामने हुई हत्या मामले में मां—बेटे को रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप से मंगलवार को गिरफ्तार किया और दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार एल.एन.सिंह के हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपितों में सिविलि लाइंस के एमजी मार्ग हर्ष होटल के सामने सागर पेशा निवासी विजेता पत्नी शौकत अली और इसका बेटा शाहिल पुत्र शौकत अली हैं. हालांकि वारदात के दिन ही मुख्य आरोपित विशाल को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.
उल्लेखनीय है कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के निवासी एल.एन. सिंह की सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हर्ष होटल के सामने 23 अक्टूबर की रात धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटो में मुख्य आरोपित विशाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

रांची में प्रतिबंधित मांस लदे दो ट्रक जब्त, हिरासत में लिए गए चार लोग

Women's World Cup 2025: लौरा वोल्वार्ड्ट ने विश्व कप में खेली रिकॉर्ड तोड़, 169 रन बनाकर रचा इतिहास

इंस्टाग्राम और फेसबुक से बिहार की प्रगति नहीं होगी: राहुल गांधी

दुश्मनˈ चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुल बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके﹒

चेन्नई: पल्लीकरनई मार्शलैंड में अवैध निर्माण को लेकर सियासी घमासान, भाजपा ने की जांच की मांग




