जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उत्तर पश्चिम रेलवे पर 2 नवंबर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत रेल कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करने के लिए मंगलवार को रेलवे सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी थीम पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय प्रांगण में मंगलवार को रेल कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई. इस नाटक द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक रहने तथा भ्रष्टाचार होते देख चुप्पी तोड़कर उसकी शिकायत सतर्कता विभाग से करने का संदेश दिया गया.
वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवेंद्र मोहन ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनके प्रोत्साहन हेतु 18 हजार रुपए का सामूहिक पुरस्कार देने की घोषणा की.
नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के समय वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवेंद्र मोहन, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी. के. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी (एस एंड एम) मनोज कुमार सहित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like

वांग यी ने कजाकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ वार्ता की

वैक्सीन का ऑटिज्म से रिश्ता नहीं, पूर्वाग्रह और अंधविश्वास दावे को दे रहे हवा: विशेषज्ञ

अगस्त्य नंदा की पहली फिल्म '21' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें क्या है खास!

जब समंदर उफन रहे हों तो... वैश्विक तनाव-व्यापार में रुकावटें, मैरीटाइम लीडर्स कॉनक्लेव में क्या बोले पीएम मोदी?

BAN vs WI 2nd T20I: एलिक अथानाज़ और शाई होप ने ठोके अर्धशतक, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दिया 150 रन का लक्ष्य





