नई दिल्ली, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग 2-4 सितंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार को पहुंच रहे हैं। सिंगापुर के प्रधानमंत्री के रूप में लॉरेंस वोंग की यह पहली भारत यात्रा होगी। उनके साथ उनकी पत्नी और कैबिनेट मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री वोंग की आगामी यात्रा भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है। यह यात्रा दोनों प्रधानमंत्रियों को मज़बूत और बहुआयामी सहयोग की समीक्षा करने और भविष्य की राह तय करने का अवसर प्रदान करेगी। दोनों प्रधानमंत्री आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
यात्रा के दौरान गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री वोंग द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री वोंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री वोंग से मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सिंगापुर भारत के लिए महत्वपूर्ण साझीदार है, जिसमें भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति भी शामिल है। सितंबर 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझीदारी के स्तर तक बढ़ाया गया।
—-
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
job news 2025: 500 से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए कर दें आवेदन, मिलेगी इतनी सैलेरी की...
उमर ख़ालिद और शरजील इमाम सहित अन्य अभियुक्तों की ज़मानत याचिका ख़ारिज
यूके में सड़क हादसा, हैदराबाद के 2 छात्रों की मौत
यूपी कैबिनेट का अहम फैसला, उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन की मंजूरी
केसीआर ने बेटी के. कविता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भारत राष्ट्र समिति से निलंबित किया