कोलकाता, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . West Bengal में निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान ने पहले दो दिनों में ही जोर पकड़ लिया . बुधवार रात 10 बजे तक कुल 1.10 करोड़ से अधिक एन्यूमरेशन फॉर्म मतदाताओं तक पहुंचाए जा चुके हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन चार नवंबर को करीब 18 लाख फॉर्म वितरित हुए थे, जबकि दूसरे दिन 05 नवंबर की शाम चार बजे तक यह संख्या बढ़कर 66 लाख हो गई थी. देर रात तक जारी वितरण अभियान ने दोनों दिनों का संयुक्त आंकड़ा 1.10 करोड़ पार गया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि हाउस-टू-हाउस विजिट के दौरान बूथ लेवल अधिकारी और बूथ लेवल एजेंट निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सक्रिय हैं और अभियान सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है. रात 8:00 तक यह संख्या एक करोड़ 10 लाख पर पहुंची है. आयोग ने मतदान योग्य व्यक्तियों तक फॉर्म पहुंचाने तथा समयबद्ध सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
राज्य में कुल 80 हजार 681 बूथ लेवल अधिकारी तैनात हैं, जबकि राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की संख्या 70 हजार से अधिक बताई गई है. जिला निर्वाचन अधिकारियों ने सभी दलों से प्रति बूथ अधिकतम एक एजेंट नियुक्त करने का आह्वान दोहराया है, ताकि सत्यापन कार्य में व्यवधान न हो.
वर्तमान में राज्य में कुल सात करोड़ 66 लाख 37 हजार 529 पंजीकृत मतदाता हैं और यह अभियान सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में जारी है. वर्ष 2002 के अंतिम व्यापक पुनरीक्षण में शामिल मतदाताओं से केवल आवश्यक विवरण भरकर फॉर्म जमा करने का अनुरोध किया गया है.
इसी सिलसिले में चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम आठ नवम्बर तक कूचBihar, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों का दौरा कर अभियान की प्रगति की समीक्षा करेगी. टीम के साथ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल भी मौजूद हैं.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

लखनऊ में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर LDA का डंडा... कॉम्प्लेक्स, होटल और गोदाम समेत 11 अवैध निर्माण सील

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को 18वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे

Sexy Bhabhi Video : मॉडल भाभी का सिज़लिंग वीडियो हुआ वायरल, लाल साड़ी में दिखाया अपना सेक्सी लुक

शरारत से भरपूर 'मस्ती 4' का नया गाना 'पकड़-पकड़' रिलीज

बिहार: पूरा हुआ पहले चरण का मतदान, चुनाव आयोग ने बताया कितने प्रतिशत वोटिंग हुई?




