कोलकाता, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बहुचर्चित स्कूल भर्ती घोटाले में West Bengal के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा की हिरासत को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर फैसला मंगलवार को नहीं हो सका. कोलकाता की विशेष पीएमएलए अदालत को यह आदेश सुनाना था, लेकिन Monday रात हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलजमाव होने के कारण जज अदालत नहीं पहुंच सके. अब यह फैसला बुधवार को सुनाया जाएगा.
अदालत ने 20 सितंबर को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था. उस दौरान ईडी ने मंत्री को सात दिन की हिरासत में लेने की मांग की थी. एजेंसी का आरोप है कि सिन्हा और उनके परिवार के खातों से जुड़ी लगभग 12.73 करोड़ रुपये की संदिग्ध लेन-देन की जानकारी मिली है. इसके अलावा भारी भरकम रकम अलग-अलग चरणों में उनके खातों में आई, जिसका कोई ठोस स्रोत वह नहीं बता सके. आयकर विवरणी में भी वास्तविक आय को छुपाने या कम दिखाने का आरोप है.
ईडी ने इस सिलसिले में अपनी छठी पूरक आरोपपत्र अदालत में दाखिल की है. अब बुधवार को यह तय होगा कि अदालत मंत्री की अंतरिम जमानत बढ़ाएगी या फिर उन्हें एजेंसी की हिरासत में भेजेगी.
इधर, भारी जलजमाव का असर कलकत्ता हाईकोर्ट की कार्यवाही पर भी पड़ा. कई वकील, कोर्ट ऑफिसर और केस से जुड़े पक्ष समय पर नहीं पहुंच सके. अधिकांश जज तो अदालत पहुंचे, लेकिन याचिकाकर्ताओं और वकीलों की अनुपस्थिति के कारण कई मामलों की सुनवाई टल गई.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
इतना गरीब था ये एक्टर, सिर्फ` दूध और केले के लिए बनता था वानर
क्या आप जानते हैं कि आपके` टूथपेस्ट में 'फ्लोराइड' नाम का जो केमिकल है, वह चूहे मारने की दवा में भी इस्तेमाल होता है
20 फीट के अजगर को पकड़ दे रहा था ज्ञान, कुंडलियों में जकड़ा तो छटपटाने लगा, मुजफ्फरनगर में भीड़ ने बचाई जान
स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट: भविष्य की खाद्य सुरक्षा का खजाना
Patna Metro News : पटना मेट्रो में चलने का इंतजार खत्म, बिहार सरकार ने कर दिया तारीख का ऐलान