जयपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बार कौंसिल ऑफ Rajasthan, जोधपुर के एक्सटेंशन काउंटर का शुभारंभ शुक्रवार को हाईकोर्ट परिसर में किया गया. काउंटर का उद्घाटन करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने कहा कि कौंसिल का जयपुर में काउंटर आरंभ होने से शहर और आसपास के 17 जिलों के वकीलों और विधि विद्यार्थियों को अपने काम के लिए जोधपुर नहीं जाना पडेगा. समारोह में हाईकोर्ट के कई मौजूदा जजों के साथ ही महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद और एएसजी भरत व्यास सहित अन्य वकील मौजूद रहे.
हाईकोर्ट की जयपुर बेंच की स्थापना साल 1977 में हुई थी. फिलहाल हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों में हजारों की संख्या में अधिवक्ता वकालत करते हैं. इन वकीलों को कौंसिल से जुड़े कार्यों और सुविधाओं के लिए जोधपुर जाना पडता था. वहीं नए वकील के रूप में पंजीकृत होने के लिए भी अपने मूल दस्तावेजों को जोधपुर स्थित कौंसिल के कार्यालय में भेजना पड़ता था. एक्सटेंशन काउंटर खुलने से अब इस सभी कामों के लिए यहां आवेदन किया जा सकेगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
CWC 2025: Maddy Green का तूफानी शॉट! अंपायर के सामने से बिजली की रफ्तार में गुज़री गेंद; देखें VIDEO
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी के` बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस कई मर्दों से बनाए संबंध
देश की मेंटल हेल्थ एंबेसडर बनीं दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह ने उत्साहवर्धन किया
गाजियाबाद के होटल प्लूटो में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने 15 लोगों को किया रेस्क्यू
अफगान विदेश मंत्री का भारत दौरा महत्वपूर्ण, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती : वीना सीकरी