गौतम बुद्ध नगर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . थाना सेक्टर 20 में एक व्यक्ति ने दो लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर उन्होंने उनसे तथा कुछ अन्य लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि उमेश कुमार शाह पुत्र छबीला शाह ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें विदेश में नौकरी करने जाना था. वह आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन है. पीड़ित के अनुसार उसने अपने मामा रामबाबू से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि आप धनंजय माझी जो फरीदाबाद में रहता है, उससे बात कर लो. मैं भी उससे विदेश जाने के लिए बात की है. पीड़ित के अनुसार वह धनंजय माझी के फरीदाबाद स्थित ऑफिस गया. धनंजय माझी ने उससे कहा कि रूस में नौकरी लगवाने के लिए 80 हजार रुपये लगेंगे. पीड़ित ने तीन बार में उससे विभिन्न बैंक अकाउंट में से 80 हजार रुपये दे दिया. पीड़ित के अनुसार जब धनंजय माझी ने उसे विदेश नहीं भेजा तो, उसने उससे बात की. माझी ने कहा कि सेक्टर 18 में मेरा एक अन्य ऑफिस है. वहां पर रीना ठाकुर मिलेगी. पीड़ित वहां पर गया तो रीना ठाकुर ने कहा कि 5 हजार रुपये पासपोर्ट के लिए दे दो. पीड़ित ने उसे 2 सितंबर वर्ष 2025 को 5 हजार रुपये दे दिया. पीड़ित के अनुसार वह अपने मामा के साथ धनंजय के पास पहुंचा तो उसने उसका पासपोर्ट वापस कर दिया और कहा कि आपके काम के लिए एक व्यक्ति को 2 लाख रुपये दिया हूं. जल्दी आपको विदेश भेज दूंगा. पीड़ित के अनुसार जब वह 13 सितंबर को सेक्टर 18 स्थित ऑफिस गया तो ऑफिस बंद मिला. पीड़ित के अनुसार उसके मामा तथा दर्जन भर अन्य लोगों से आरोपित धनंजय माझी और रीना ठाकुर ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिया है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

पहली बार भारत में बनेगा यात्री विमान...रूसी कंपनी साथ एचएएल करेगा SJ-100 जेट का निर्माण, ट्रंप को एक और झटका

Russian Oil Import: बस एक हां का इंतजार... रिफाइनरी कंपनियों ने रोका रूसी तेल का ऑर्डर, बैन के बाद लिया एक्शन

मशहूर सिंगर अदनान सामी पर धोखाधड़ी का केस, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं तो कोर्ट पहुंचीं पीड़िता

ब्रेड की तरह बीच से आधी काट दी BMW, देखें अंदर के कलपुर्जे

Mutual Fund Scheme: हर महीने करें दस हजार रुपए निवेश, मैच्योरिटी के समय मिलेंगे इतने करोड़ रुपए





