कानपुर, 03 अक्तूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद की कमिश्ननरेट कोहना पुलिस ने जिम करने वाली महिला को शादी को झांसा देकर दुष्कर्म करने और फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर पहले रेप किया फिर अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता से 3.50 लाख रुपये भी ठग लिए. महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि कोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली युवती इलाके में बने एक जिम में जाती थी. वहीं विनायकपुर नवीन नगर का रहने वाला दीपक कुमार गौतम जिम ट्रेनर है. शातिर ने पहले तो पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाई फिर दोस्ती करते हुए उसके साथ शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. यही नहीं युवती को विश्वास दिलाने के लिए आरोपित ने उसे अपने परिजनों से भी मिलाया. फिर उसे एक होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
यही नहीं शातिर ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया. इसी वीडियो के आधार पर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. एक दिन उसने युवती से कहा कि तुम मुझे साढ़े तीन लाख रुपये दे दो तो मैं नया जिम खोल लूंगा और फिर दोनों शादी कर लेंगे. युवती ने उसे रुपये दे दिए लेकिन उसकी डिमांड कम नहीं हुई और वह लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा. रोज रोज के टॉर्चर से तंग आकर पीड़िता ने गुरुवार को दीपक कुमार गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपित को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को पुलिस ने मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोका
Vaastu Shastra:आपको भी सुनाई दे या दिखाई दे यी चीजें तो समझले की होने वाला हैं कुछ अच्छा
न्यूयॉर्क के लिए होमलैंड सिक्योरिटी फंड में कटौती का फैसला ट्रंप ने पलटा
लिवर की खराबी का पक्का रामबाण उपाय` वो भी सिर्फ 15 दिनों में, जरूर पढ़े और शेयर करे
Perplexity Comet AI ब्राउजर के आगे Google Chrome लगेगा फीका! जानें 5 खास फीचर्स