उत्तरकाशी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त पीडीएनए टीम ने आज दूसरे दिन यमुना वेली में मानसून से हुई क्षति का निरीक्षण किया. यमुनोत्री धाम मार्ग के साथ ही उन्होंने स्यानाचट्टी, जंगल चट्टी में भूस्खलन व भू-धसाव से हुए नुकसान का आंकलन किया.
यमुनोत्री धाम के बड़कोट तहसील के अंतर्गत स्यानाचट्टी में यमुना नदी का मार्ग अवरुद्ध हो जाने से बनी स्थाई झील से भारी नुकसान होने के साथ ही अतिवृष्टि से कई स्थानों पर मार्ग वाश आउट हुए और बड़े स्तर पर लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा.
टीम ने पीडीएनए वास्तिवक नुकसान का सटीक निर्धारण करेगी ताकि लोगों को वास्तविक क्षति के आधार पर उचित मुआवजा मिले और पुनर्निर्माण कार्यों को सही ढंग से किया जा सके. टीम ने क्षति के आंकलन में बुनियादी ढांचे के साथ-साथ आजीविका और मानव जीवन पर इसके प्रभाव को भी शामिल किया जाएगा.
टीम के निरीक्षण के दौरान एडीएम मुक्ता मिश्र, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड पन्नी लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी तनुज कंबोज सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
होटल के कमरे में Hidden Camera तो` नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई
दोस्तों की मस्ती: गोबर केक से जन्मदिन की अनोखी बधाई
SOHR की चौंकाने वाली रिपोर्ट, रूसी हवाई अभियानों में हजारों सीरियाई नागरिकों की मौत
बैतूल के मुलताई में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन बच्चियां तालाब में डूबी, दो को बचाया, एक लापता
महेश भट्ट का चौंकाने वाला खुलासा: तंत्र विद्या और इंसान के मांस का रहस्य