अगली ख़बर
Newszop

गाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत

Send Push

खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले के खड़गपुर-बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर मंगलवार रात सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. घटना खड़गपुर लोकल थाना अंतर्गत खाटरांगा इलाके की है.

सूत्रों के अनुसार, महिला एक युवक की मोटरसाइकिल पर बैठकर खड़गपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक बाइक का नियंत्रण खोने से वह सड़क पर गिर गई. तभी पीछे से आ रही एक तेज़ रफ़्तार गाड़ी ने उसे कुचल दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और खड़गपुर लोकल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के शव को बरामद किया. पुलिस ने बताया कि मृत महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह नारायणगढ़ के मकरामपुर स्थित एक मोटरबाइक शोरूम में काम करती थी.

इस हादसे के कारण कुछ समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस और एनएच अधिकारियों की मदद से सामान्य किया गया. फिलहाल, खड़गपुर पुलिस ने फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें