राजगढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ी में शुक्रवार को जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर एक ही परिवार के लोग आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर फर्सी- तलवार और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें दोनों पक्ष के पांच से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार ग्राम टोड़ी निवासी डालीबाई लोधी ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर नेपालसिंह, मूलसिंह, प्रीतमसिंह और बनेसिंह ने गालियां देते हुए फर्सी-तलवार और डंडों से मारपीट की, जिसमें धीरपसिंह, सुनीलसिंह और धर्मेन्द्रसिंह को गंभीर चोटें लगी. वहीं मूलसिंह लोधी ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर धीरपसिंह, सुनीलसिंह और उंकारबाई ने फर्सी-तलवार व डंडों से मारपीट की, जिसमें नेपालसिंह सहित परिवार के अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351 (3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

पीएम मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन से 4 वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, यूपी को बड़ा तोहफा

शामली में हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर, खड़े टैंकर में जा घुसी स्विफ्ट कार, 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत

बिहार में कसबा विधानसभा का चुनाव हुआ 'अजूबा', दलीय उम्मीदवार बने निर्दलीय, NDA- महागठबंधन के छूटे पसीने!

तिब्बती भेड़िया, जंगली याक, हिम तेंदुआ... लद्दाख में चीनी सेना की अकड़ कम करने के लिए भारत ने की ये प्लानिंग

भूपेंद्र चौधरी ने सपा को लेकर दिया बड़ा बयान कहा समाज बांटने वालों का खेल खत्म!




