काठमांडू, 28 मई . नेपाल और चीन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास की तैयारी की जा रही है. इसके लिए चीन की जनमुक्ति सेना का एक प्रतिनिधिमंडल नेपाल आया है. इस वर्ष यह संयुक्त सैन्य अभ्यास नेपाल में ही होना है.
चीन की जनमुक्ति सेना के झिंजियांग (XinJiang) मिलिट्री कमांड का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार से नेपाली सेना के साथ इस वर्ष होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास की तैयारी के लिए आयोजित सम्मेलन में सहभागी हो रहा है. नेपाल और चीन के बीच सागरमाथा फ्रेंडशीप 2025 नाम से संयुक्त सैन्य अभ्यास होना है. यह दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का पांचवा संस्करण है. 2017 से शुरू हुआ यह संयुक्त सैन्य अभ्यास 2019 तक लगातार चला लेकिन कोरोना महामारी की वजह से 2020 से 2023 तक नहीं हो पाया. पिछले वर्ष यह चीन में हुआ था. इस वर्ष यह नेपाल में होना तय हुआ है. इसकी तैयारी को लेकर नेपाली सेना के मुख्यालय में बुधवार से दो दिनों के लिए इनीशियल प्लानिंग कॉन्फ्रेंस हो रही है. इसमें सैन्य अभ्यास के स्थान और तिथि के बारे में निर्णय लिया जाएगा.
नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल गौरव के सी ने बताया कि संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान एंटी टेररिस्ट अभियान का अभ्यास मुख्य रूप से किया जाएगा. इसके अलावा विपद व्यवस्थापन का अभ्यास भी किया जाना तय हुआ है.
पिछले वर्ष चीन के छंगदू शहर में हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान भी आतंकवाद विरोधी अभियानों के विषय के तहत हुआ था. इनमें हल्के हथियारों का इस्तेमाल, आतंकवाद विरोधी समूह की रणनीति, ड्रोन संचालन, आपातकालीन बचाव अभ्यास शामिल था.
—————
/ पंकज दास
You may also like
कांग्रेस नेता का पूर्व निजी सहायक जासूसी के शक में गिरफ्तार, वीडियो में जानें पाकिस्तान यात्रा को लेकर उठे सवाल
AI Technology Update : GPT-o3 और Gemini 2.5 को पीछे छोड़ते हुए DeepSeek R1 ने चुपचाप बनाई बढ़त, जबकि R2 पर काम जारी
मंगलुरु में छठे एनएमपीए इंडियन ओपन ऑफ सर्फिंग के लिए देश के शीर्ष सर्फर तैयार
नोएडा : पंकज पाराशर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, 20 लाख की वसूली का मामला पहुंचा न्यायालय
WhatsApp logout feature : व्हाट्सएप में जल्द आ सकता है नया 'लॉगआउट फीचर', अब बिना चैट या ग्रुप खोए बदल सकेंगे डिवाइस