अगली ख़बर
Newszop

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ दूसरे दिन 59 फीसदी हुआ सब्सक्राइब

Send Push

नई दिल्‍ली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के दूसरे दिन गुरुवार को 59 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. ये इश्‍यू शुक्रवार, 26 सितंबर, 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

शेयर बाजारों में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस निर्गम को 1,76,70,103 इक्विटी शेयरों के मुकाबले 1,04,69,879 बोलियां प्राप्त हुईं, जो इस आईपीओ के लिए खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों की मांग को दर्शाता है. ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज ने एंकर निवेशकों से 151.2 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के अनुसार इस आईपीओ के आरंभिक शेयर बिक्री में 1,04,69,879 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 1,76,70,103 थी. इसमें खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 72 फीसदी अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 46 फीसदी अभिदान प्राप्त हुआ. योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 46 फीसदी अभिदान प्राप्त हुआ है, जबकि कर्मचारी शेयरों को 10 गुना अभिदान प्राप्त हुआ.

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के 504 करोड़ रुपये का यह सार्वजनिक प्रस्ताव 300 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री और 204 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश का संयोजन है. इसमें निवेशक न्यूनतम 73 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 73 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं, जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए अधिकतम 14,892 रुपये का न्यूनतम निवेश आवश्यक है. ये इश्यू 24 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो शुक्रवार, 26 सितंबर को बंद हो जाएगा.

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें