उज्जैन, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन में अ.भा.कालिदास समारोह के छटवें दिन गुरूवार को क्षेत्रीय भाषा कवि सम्मेलन कालिदास को केन्द्र में रख कर हुआ. क्षेत्रीय भाषा कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों ने मालवी, निमाड़ी, बुन्देलखण्डी, अवधी, भोजपुरी आदि भाषा में काव्य पाठ किया.
कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. गोविन्द गन्धे ने बताया कि गुरुवार को शिव चौरसिया मालवी कवि, श्रीनिवास शुक्ल बघेली कवि, डॉ. राजेश रावल मालवी कवि, अशोक नागर मालवी कवि, विजय शर्मा निमाड़ी कवि, श्रीराम भदावर बुन्देलखण्डी कवि, सात्विक नीलदीप अवधि कवि, सुमन दुबे भोजपुरी कवि, रमेशचन्द्र मालवी कवि ने कविता का पाठ किया. मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. हरिमोहन बुधौलिया थे. विशिष्ट अतिथि केरला स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह, धार थे. अध्यक्षता सरपट सादलपुरी ने की. संचालन डॉ. महेन्द्र पण्ड्या एवं दिनेश दिग्गज ने किया. आभार डॉ. सन्दीप नागर ने माना.
गुरूवार सायं 6.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत भोपाल निवासी श्रुति अधिकारी ने पंचनाद का वादन किया. पश्चात दुर्गा शर्मा कृष्णन, बंगलुरू ने वायोलिन वादन की प्रस्तुत दी. मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया एवं विशिष्ट अतिथि माधव सेवा न्यास के अध्यक्ष नितिन गरुड़ थे. अध्यक्षता महापौर मुकेश टटवाल ने की. संचालन प्रतिभा साहू ने किया. आभार अनिल बारोड़ ने माना.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

UPI and RuPay Card: यूपीआई पेमेंट में चल रहा RuPay क्रेडिट कार्ड का जादू, घरेलू नेटवर्क की हिस्सेदारी दो साल में 16% हुई

ट्रंप और नेतन्याहू को बड़ी सफलता, इजरायल को मान्यता देने जा रहा दुनिया का ये बड़ा मुस्लिम देश, जान लीजिए नाम

उत्तर भारत से चली बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में अचानक बढ़ाई ठंड, तापमान 7 डिग्री तक गिरा

हजारों बॉयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, दिवालिया प्रॉजेक्टों में फंसे लोगों के पैसे लौटाए जाएंगे, जानिए सब कुछ

इस जुगाड़ को मेरा 100 बार दंडवत प्रणाम, वायरल हो रहे Video को आप भी देखिए





