जम्मू, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने रविवार को जम्मू शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों, खासकर छन्नी और सैनिक कॉलोनी का व्यापक दौरा किया, जो हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
विधायक विक्रम रंधावा और डीडीसी सदस्य टीएस टोनी के साथ मंत्री ने नुकसान का आकलन करने और प्रभावित निवासियों से बातचीत करने के लिए जीडीसीटी और केबी पब्लिक स्कूल का भी दौरा किया।
इस दौरे के दौरान मंत्री ने लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) विभाग द्वारा किए जा रहे जलापूर्ति बहाली प्रयासों की जमीनी स्तर पर समीक्षा की। संकट के समय में आवश्यक सेवाओं के त्वरित और निष्पक्ष वितरण के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने जम्मू के पीएचई के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंताओं को प्रभावित इलाकों में निजी जल टैंकरों की तैनाती और संचालन की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए राणा ने पहले एक समीक्षा बैठक बुलाई थी, जहाँ उन्होंने जम्मू के उपायुक्त और जम्मू नगर निगम के आयुक्त को निजी टैंकर संचालन को विनियमित करने के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए जम्मू के उपायुक्त और जम्मू नगर निगम आयुक्त, दोनों ने निजी टैंकरों के माध्यम से पानी के वितरण में पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में नियामक उपाय शुरू कर दिए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
प्लॉट पर अभी तक कब्जा नहीं, रोहतक के आवंटियों ने एचएसवीपी के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
पवन सिंह के विवाद में पत्नी ज्योति का भावुक संदेश
ITR फाइलिंग की अंतिम तिथि नजदीक, जानिए जरूरी बातें और मौजूदा स्थिति
बाइक` इंजन में आ रही है आवाज तो हो सकती हैं ये 5 कारण
आपदा प्रभावित परिवारों को विशेष राहत पैकेज देगी हिमाचल सरकार