धमतरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . स्वच्छ शहर–सुंदर शहर की परिकल्पना केवल नारों तक ही सीमित होती नजर आ रही है. नगर निगम कार्यालय के पास मुख्य डाकघर से लगे हुए खइया की जमीन पर एक बार फिर से कचरा डंपिंग शुरू हो गई है, जिससे आसपास के दुकानदार और शासकीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी भारी दुर्गंध से परेशान हैं. स्थिति यह है कि लोग नाक पर रुमाल या कपड़ा रखकर वहां से गुजरने को मजबूर हैं.
नागरिक सहकारी बैंक के पीछे और मुख्य डाकघर के पास डंप किए जा रहे कचरे से पूरे क्षेत्र में अस्वच्छ माहौल बना हुआ है. आसपास तहसील कार्यालय, अनुविभागीय कार्यालय, सिटी कोतवाली, शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कांग्रेस भवन, नगर निगम राजस्व कार्यालय सहित करीब 25 से अधिक दुकानों पर इसका असर पड़ रहा है. व्यवसाय प्रभावित हो रहा है और ग्राहक भी दुर्गंध के कारण यहां आने से कतराने लगे हैं.
दुकानदार संजय कुमार, देवेंद्र साहू और मोहित देवांगन ने बताया कि नगर निगम में बार-बार शिकायत करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. कुछ महीनों पहले यहां कचरा डंपिंग पर रोक लगी थी, लेकिन अब फिर से कचरा जमा होना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि निगम की इस लापरवाही से न सिर्फ व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि क्षेत्र में गंभीर स्वास्थ्य संकट भी खड़ा हो सकता है. लोगों का कहना है कि नगर निगम को तत्काल इस जगह पर कचरा फेंकना बंद करना चाहिए और वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. लगातार बढ़ती बदबू के कारण कार्यालयों में काम करने वालों को सिरदर्द और उलझन की शिकायत हो रही है. इस संबंध में नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के बीचों-बीच कचरा डंप करने की समस्या का समाधान किया जाएगा. निगम का प्रयास है कि कचरे को शहर से बाहर निर्धारित स्थान पर ही डंप किया जाए, ताकि आमजन को परेशानी न उठानी पड़े. लोगों को अब निगम की इस घोषणा को अमली जामा पहनाने का इंतजार है, क्योंकि यदि जल्द ही कचरा डंपिंग पर रोक नहीं लगी तो यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है.
_______
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
'एक सोच साथिया फाउंडेशन'सराहनीय पहल, छात्रवृत्ति के लिए मेरठ और गाजियाबाद में कैंप लगाएगा
H-1B Fee Hike Impact: भारत के लिए वरदान बनेगा ट्रंप का श्राप? एच-1बी वीजा की दीवार पर टॉप इकोनॉमिस्ट की बड़ी भविष्यवाणी
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है` इस आटे से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
जीएसटी रिफॉर्म : पटियाला में नई कारों पर मिल रही छूट का लोगों ने उठाया लाभ
जीएसटी सुधारों को लोगों ने सराहा, बोले- आर्थिक रूप से हो रहे मजबूत