बाड़मेर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाड़मेर-जालोर बॉर्डर पर लूणवा जागीर गांव में रविवार रात बागोड़ा-सायला मार्ग पर दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रेलरों में भीषण आग लग गई, जिसमें एक चालक जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ट्रेलर से दो युवकों को लोगों ने खींचकर बाहर निकाला। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें भीनमाल अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना रात करीब 9 बजे हुई। जोरदार धमाके के बाद आग ने दोनों ट्रेलरों को चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही गुड़ामालानी पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर में चावल भरे थे, जबकि दूसरे में गुजरात के मोरबी से लाई जा रही टाइल्स और टावर का सामान लदा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि हादसे में एक चालक की मौत हो गई है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। वहीं, दो घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने जाम हटवाकर यातायात सुचारू कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ सेˈ खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
रील बनाते समय युवक झरने में बहा, अचानक पानी बढ़ा, दोस्त चिल्लाते रह गए!
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाईˈ व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
Upcoming Mobiles: सितंबर में मचेगा धमाल, iPhone 17 Series समेत ये नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च!
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का खतरा, राजस्थान में जल्द जारी हो सकती है एडवाइजरी