देहरादून, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले में प्रतिबंधित कफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित दवाइयाें की बिक्री राेकने के
लिए उप औषधि नियंत्रक व खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग लगातार मेडिकल स्टोर व थोक विक्रेताओं के यहां छापा मार अभियान चला रही है. इससे मेडिकल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान कई मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित दवाओं को सील किया गया.
देहरादून जिले के औषधि निरीक्षक मानेंद्र राणा ने बताया कि यह अभियान अपर आयुक्त व उप औषधि नियंत्रक, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन Uttarakhand के दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है और भंडारित प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर तत्काल मेडिकल स्टोर को सील किया जा रहा है. उन्हाेंने बताया कि टीम ने अब तक देहरादून के पलटन बाजार, घंटाघर, राजकीय एसपीएस चिकित्सालय देहरादून रोड ऋषिकेश, जॉलीग्रांट, अजबपुर अवाम नेहरू कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों में मेडिकल स्टोरों व थोक विक्रेता फ़र्माे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रतिष्ठानों में भंडारित बच्चों को खांसी व सर्दी जुकाम में दिए जाने वाली दवाओं (सिरप) जो फर्मों के प्रतिष्ठानों में अलग करके भंडारित पायी गई को मौके पर सील कर दिया गया. इसके साथ ही औषधियों का अग्रिम आदेशों तक विक्रय रोक लगाई गई है.
औषधि निरीक्षक मानेंद्र राणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि अधिकांश औषधि विक्रेता फर्मों ने प्रतिबंधित कफ सिरप का विक्रय रोक दिया है. निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर एक औषधि विक्रय प्रतिष्ठान के क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए मौके पर बंद किया गया. कार्यवाही के दौरान 11 औषधियों के नमूने गुणवत्ता जांच के लिए व अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि देहरादून जिले में छापेमारी लगातार जारी रहेगी. टीम में औषधि निरीक्षक विनोद जगूड़ी व निधि रतूड़ी सम्मिलित रही.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
High Blood Sugar Warning :शरीर में दिखते हैं ये संकेत, तुरंत अपनाएँ कारगर उपाय
ओ तेरी! 2 साल के बच्चे को पिता` ने खेलने को दिया मोबाइल, बच्चे ने कर दिया 2 लाख का ऑर्डर, घर पहुंचा सामान
हरभजन सिंह को उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन बनाएंगे रोहित-कोहली
बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के लिए EVM-VVPAT तैयार, NDA में सीट बंटवारे पर हुई सहमति
अगर आप फ्लैट खरीदने की सोच रहे है तो ,पहले जानिए वो एक्स्ट्रा चार्ज जो आपके बजट को बढ़ा सकते हैं