इंदौर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर में दीपावली पर्व के अवसर पर कुम्हारों द्वारा पारंपरिक रूप से मिट्टी के दीये बनाकर बाजारों में विक्रय के लिए लाने की परंपरा को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने बड़ी पहल करते हुए मिट्टी के दियों की बिक्री को कर मुक्त कर दिया है. इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है.
एडीएम रोशन राय ने बुधवार को बताया कि दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण और परंपरागत व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मिट्टी के दीये के विक्रय में किसी प्रकार की बाधा न आए. ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्र में किसी भी तरह का कर वसूल नहीं किया जाये, इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
जारी आदेश में संबंधित सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ग्रामीणों व कुम्हारों को मिट्टी के दीये बाजारों में बेचने के लिए किसी भी प्रकार की रोक-टोक न हो. साथ ही पर्यावरणीय दृष्टिकोण से अनुकूल इन पारंपरिक दीयों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आमजन को प्रेरित करने की बात भी कही गई है.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोशन राय द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश की प्रतियां Superintendent of Police , जिला पंचायत, नगर निगम, उप Superintendent of Police , जनपद पंचायतों सहित सभी संबंधित विभागों को भेजी गई हैं ताकि निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके. प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक अधिक से अधिक पारंपरिक गोबर एवं मिट्टी के दीयों का उपयोग करें, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थानीय कारीगरों को भी लाभ मिल सकें.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
राज्य में अवैध खनन चरम पर, कोड वर्ड से बांटे जा रहे ठेकेः बाबूलाल
दीपोत्सव प्रभु श्रीराम के आगमन का उत्सव: कुलपति
भाजपा गठबंधन को हराएगी बिहार की जनता : दिग्विजय सिंह
बाप रे बाप…गिनें या बचकर भागे, धड़ाधड़ एक के बाद` एक घर से निकले 25 कोबरा…देख फटी रह गईं आंखें…
महिला ने परिवार को मारने के लिए आटे में जहर मिलाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार