इंदौर, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के इंदौर शहर में झलारिया स्थित शिशु कुंज इन्टरनेशनल स्कूल की केमिस्ट्री लैब में शुक्रवार को हुई एक घटना में सभी बच्चे और शिक्षक सुरक्षित हैं तथा किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा. प्रशासनिक दल ने स्थिति का जायजा लिया.
एसडीएम ओम नारायण बड़कुल ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है. सभी बच्चे और शिक्षक सुरक्षित हैं तथा किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. बताया गया कि लैब में शिक्षक और कक्षा 7 के विद्यार्थी प्रेक्टिकल कर रहे थे, शिक्षकों एवं बच्चों पर प्रयोग सामग्री के छिंटे आने से जलन सी महसूस हुई. जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया.
सूचना मिलते ही कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. जिसमें एसडीएम ओमनारायण बड़कुल, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट संगीता गोलिया, फायर सेफ्टी आफिसर विनोद मिश्रा, राजस्व निरीक्षक श्रीराम राठौड़, पटवारी मनोज पटेल आदि द्वारा मौका जाँच कर निरीक्षण किया गया. शिशुकुंज स्कूल के प्रबंधन की ओर से महेन्द्र ठाकुर द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. बताया गया कि विद्यार्थी व शिक्षक सुरक्षित हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

'चीन जीत जाएगा AI की रेस, तुम नियम बनाते रह जाओगे', अमेरिकी CEO की ये बात पश्चिमी देशों के लिए चेतावनी

'दुनिया को अप्रतिम स्वाद से परिचित कराना भी हमारा दायित्व', मुख्यमंत्री योगी ने की जनता से खास अपील

बेटी कोˈ लग रही थी ठंड, जला दिए 14 करोड़ रुपये, हर साल अरबों तो खा जाते थे चूहे, इस सनकी को दुनिया जानती है﹒

राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: चुनाव बाद भी नीतीश कुमार ही संभालेंगे बिहार की कमान, NDA के सीएम उम्मीदवार पर सस्पेंस खत्म

किरेन रिजिजू जेद्दा पहुंचे, हज 2026 के लिए सऊदी अरब से द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे




