विशाखापट्टनम, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । बेंगलुरू बुल्स को लगातार तीन हार के बाद आखिरकार जीत का स्वाद मिल ही गया। विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 17वें मैच में बुल्स ने तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 38-30 के अंतर से हराया। दूसरी ओर, तीन बार के चैंपियन पटना को लगातार तीसरी हार मिली।
बुल्स की जीत में अलीरेजा मीरजैन (10) का अहम योगदान रहा। आशीष मलिक (8) ने भी उनका अच्छा साथ दिया। डिफेंस में बुल्स ने दीपक और योगेश की बदौलत अच्छा खेल दिखाया। दीपक ने चार और योगेश ने तीन अंक लिए। पटना के लिए अयान लोचन ने सुपर-10 लगाया जबकि सुधाकर एम ने 6 अंक बनाए। अंकित के नाम भी चार अंक रहे।
बुल्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए एक समय 3-1 की लीड बना ली थी लेकिन पटना ने जल्द ही स्कोर बराबर कर दिया। अयान ने इसके बाद दीपक को आउट कर पटना को पहली बार लीड दिलाई औऱ साथ ही बुल्स को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। गणेश ने पहली ही रेड पर बुल्स को बराबरी कराई लेकिन अयान ने संजय और जीतेंद्र का शिकार कर पटना को 7-5 से आगे कर दिया। गणेश की अगली रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।
बुल्स के पास सुपर टैकल के दो अंक पाने का मौका था लेकिन अयान ने एक और मल्टीप्वाइंट रेड के साथ बुल्स को आलआउट कर पटना को 12-6 की लीड दिला दी। आलइन के बाद बुल्स ने मनिंदर को लगातार तीसरी बार आउट किया। अयान ने हालांकि जीतेंद्र को बाहर कर उन्हें रिवाइव करा लिया। 15 मिनट बीत चुके थे और यह मुकाबला अयान और बुल्स के डिफेंस के बीच का मुकाबला लगने लगा था। इस बीच आशीष ने अयान को बाहर कर पटना को बड़ा झटका दिया।
18वें मिनट में दीपक ने सुधाकर को लपकते हुए न सिर्फ अंकों का फासला 2 (12-14) का किया बल्कि पटना को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। मनिंदर चौथी बार आउट हुए औऱ फिर बुल्स ने पहला आलआउट लेते हुए 18-15 की लीड ले ली। आलइन के बाद बुल्स के डिफेंस ने अयान को लपक हाफटाइम तक स्कोर 19-15 कर दिया। ब्रेक के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। अयान ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर योगेश को बाहर कर फासला 3 का कर दिया।
इसके बाद दीपक ने डू ओर डाई रेड पर अलीरेजा को डैश कर फासला 2 का कर दिया लेकिन बुल्स के डिफेंस ने अयान को लपक पटना को बड़ा झटका दिया। फिर दीपक ने अंकित को आउट कर स्कोर 22-19 कर दिया। इस बीच अलीरेजा ने पांच के डिफेंस में डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर पटना को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। सुधाकर ने हालांकि दो अंक की रेड के साथ उसे इस स्थिति से निकाल दिया। फिर सोमवीर ने आशीष को आउट कर फासला 2 का कर दिया।
मुकाबला पूरी तरह डू ओर डाई रेड पर खेला जा रहा था। इस बीच अलीरेजा ने इसी तरह की रेड पर दीपक का शिकार कर स्कोर 26-22 कर दिया। फिर बुल्स के डिफेंस ने अयान को लपक पटना को सुपर टैकल की स्थिति में डाला और फिर उसे आलआउट की ओर धकेल दिया। सुधाकर ने दो बोनस लेकर फासला 3 कर दिया लेकिन अलीरेजा ने सुपर-10 के साथ पटना को आलआउट कर 32-26 के स्कोर के साथ बुल्स की जीत तय कर दी।
——————-
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
चंडीगढ़: आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार खुदकुशी मामले में मुख्य सचिव और डीजीपी को एनसीएससी का नोटिस
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण की सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 17 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन
छत्तीसगढ़ के 1.59 लाख पात्र माताओं-बहनों को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ
तालिबानी विदेश मंत्री के ताजमहल और देवबंद दौरे पर संकट, पाकिस्तानी हमले के बाद जल्दी लौट सकते हैं काबुल, मुनीर की चाल
पहले कॉलर पकड़ी फिर बल्ले से मारने को दौड़ाया अब पृथ्वी शॉ ने मुशीर खान को लेकर कह दी बड़ी बात