Next Story
Newszop

पानीपत : ईडी के खिलाफ समालखा में आक्रोश रैली करेगा गुर्जर समाज

Send Push

पानीपत, 27 मई . पानीपत के समालखा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर के साथ ईडी द्वारा की गई बर्बरतापूर्वक कार्रवाई के विरोध में गुर्जर समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. समन्वय समिति गुर्जर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत राम तंवर ने प्रधान धर्मबीर छौक्कर के आवास पर समाज के प्रमुख लोगों से बातचीत की इस दौरान 24 मई को पानीपत के गुर्जर भवन में हुई महापंचायत का जिक्र किया गया. जिसमें पहले जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की योजना बनी थी, लेकिन अब जंतर मंतर की जगह 22 जून को समालखा में ही जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा.

रैली का मुख्य उद्देश्य ईडी अधिकारी नवनीत अग्रवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग है. समिति ने चेतावनी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो सर्व समाज का धरना प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक में छौक्कर खाप के प्रधान नफे सिंह, गुर्जर समाज के प्रवक्ता राजकुमार छौक्कर, मीडिया चेयरमैन शुभम गुर्जर, सेवक सेठपाल चुलकाना, ऋषिपाल हलदाना, पूर्व सरपंच अनिल, बिंदर आदि मौजूद थे.

—————

/ अनिल वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now