 
 
  
 
धमतरी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह धमतरी जिले में ‘रन फॉर यूनिटी – 2025’ का भव्य आयोजन किया गया. Superintendent of Police के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सशक्त संदेश दिया.
यह आयोजन भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना था. मुख्यालय में दौड़ का शुभारंभ सुबह सात बजे जनपद तिराहा धमतरी से हुआ, जो पुलिस लाइन परिसर में जाकर संपन्न हुई. इस अवसर पर पूर्व विधायक, जनपद सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा ली और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया. दौड़ के बाद पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान नशामुक्ति, सायबर सुरक्षा और यातायात जागरूकता से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई. अधिकारियों ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित किया. इसके पश्चात रूद्री चौक के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया.
जिलेभर में गूंजा एकता का संदेश
कुरूद, भखारा, मगरलोड, नगरी और बोराई सहित सभी थाना क्षेत्रों में भी “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन हुआ. प्रत्येक स्थान पर पुलिस अधिकारियों, विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भाग लेकर एकता और सद्भाव का संदेश दिया.
शपथ ग्रहण समारोह
जिले के सभी थानों, चौकियों और इकाइयों में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति संकल्प दोहराया.
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रंजना साहू, जनपद सदस्य अनीता यादव, डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी यशकरण दीप ध्रुव, डीएसपी मोनिका मरावी, मीना साहू सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.
साथ ही फ्रीडम एकेडमी, माँ भारती फिजिकल एकेडमी, मिलिट्री ट्रेनिंग एकेडमी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, एनसीसी, रेडक्रॉस कैडेट्स, नगर सैनिक और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर कार्यक्रम को भव्य रूप दिया.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
 - बिहार में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, प्रदेश के 29 जिलों में अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अनुमान, धान पर असर
 - कभी टीवी की दुनिया की चमकती सितारा थीं रूबी भाटिया, जानें अब क्या कर रही हैं?
 - नकवी ने चोरी करके ट्रॉफी तो दी नहीं, एक और एशिया कप में भारत-पाक का पेंच फंसाने की कर ली तैयारी, ये है प्लान
 - 2000ˈ साल में पहली बार यहाँ मिला दुनिया के अंत का संकेत लोगों में बढ़ी दहशत﹒
 - येˈ हैं वो चमत्कारिक मंदिर जहां फर्श पर सोने मात्र से प्रेग्नेंट होती हैं निसंतान महिलाएं﹒




