कन्नौज , 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के संदर्भ में मानीमऊ एवं जलालाबाद मंडलों की कार्यशालाएं शुक्रवार काे एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई. कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने की. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री असीम अरुण व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष कानपुर उत्तर दीपू पांडेय उपस्थित रहे. मंच पर जिला प्रभारी इंद्र पाल सिंह पटेल, संजू कटियार, अनिल दुबे, विजय मिश्रा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे.
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में नाम जोड़ना, त्रुटियों को सुधारना और नए मतदाताओं को शामिल करना था. कार्यकर्ताओं को इस अभियान में जुड़ने के निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले बूथों पर सक्रिय रहकर हर घर तक संपर्क अभियान चलाएं.
मुख्य अतिथि मंत्री असीम अरुण अपने संबोधन में कहा कि एसआईआर कार्यक्रम घोषित हो गया है हम सब गहनता से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम करना है और पार्टी ने भी जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि पार्टी अब बीएलओ की तर्ज पर अपने ब्लॉक लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करेगी, जो घर-घर जाकर मतदाता सूची की पड़ताल करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि निर्वाचन अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर फर्जी और दोहरे वोटरों को हटाया जाएगा, तथा विशेष रूप से जिनके वोट नहीं बने ऐसे नए मतदाता बनवाना है युवा मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे. उन्होंने इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया.
विशिष्ट अतिथि दीपू पांडे व जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा के साथ एसआईआर अभियान में जुड़ना है और फर्जी मतदाताओं को चिन्हित कर उनके वोट कटवाने हैं और सही मतदाताओं के वोट बनवाने हैं हम सब को समाज, राष्ट्र और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमेशा तत्पर रहना हैं. उन्होंने कहा इस अभियान के माध्यम से हम लोकतंत्र को भी मजबूत करेंगे और लोकतंत्र की मजबूती हम सब को अपना योगदान देने का अवसर मिलेगा यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य का विषय है . इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश राजपूत, मंडल उपाध्यक्ष रचित त्रिवेदी, महामंत्री रजनीश कटियार, महामंत्री सोनू ठाकुर, जिला मंत्री विशाल दुबे, आर एस कठेरिया, कुलदीप दोहरे, बालकृष्ण दुनिया, शिवकुमार यादव ,शोभाराम पाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) झा
You may also like

डिजिलॉकर नागरिकों, मंत्रालयों और विभागों के बीच भरोसे की कड़ी: सचिव एस. कृष्णन

Friday Box Office: 'हक' की तारीफ फुल पर पहले दिन कमाई रही गुल, सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' का हाल और भी बुरा

Desi Bhabhi Sexy Video : देसी भाभी के देसी ठुमकों ने मचाया तहलका, भोजपुरी गाने पर डांस देख दंग हुए लोग

क्या एआई घातक हो सकता है? कथित आत्महत्या और मानसिक आघात के चलते ओपनएआई कठघरे में

शादीशुदा महिलाएंˈ घर में अकेली रहती हैं तो करती हैं ये काम पुरुष जरूर पढ़े﹒





