अगली ख़बर
Newszop

सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता के सशक्त प्रतीक थे गणेश शंकर विद्यार्थी : अभाविप

Send Push

कानपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . गणेश शंकर विद्यार्थी न केवल निर्भीक पत्रकार थे, बल्कि सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता के सशक्त प्रतीक भी थे. उन्होंने सत्य और न्याय के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उनके इस सहयोग के लिए उन्हें सदैव ही याद किया जाएगा. यह बातें sunday को अखिल Indian विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जिला संगठन मंत्री उपेन्द्र ने कही.

अखिल Indian विद्यार्थी परिषद उत्तर द्वारा स्वन्त्रता सेनानी, पत्रकारिता, राजनीतिक, समाजसेवी, लेखक कलम के सिपाही जो अपनी लेखनी के दम पर अंग्रेजों को लोहा मनवाने वाले क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी की 135वी जयंती के उपलक्ष्य में गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल (जीएसवीएम) कॉलेज परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा एवं सम्मान के साथ उनकी जयंती मनाई गई. इस दौरान काफी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों और परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर काला भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि समाज के प्रति विद्यार्थी जी का किया गया सहयोग सदैव याद किया जाएगा. उन्होंने न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में बल्कि अन्य क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाने का कार्य किया है. हम शुक्रिया अदा करते हैं एबीवीपी का, जो ऐसी महान शख्सियत के कार्यों को युवाओं तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.

कार्यक्रम के दौरान परिषद के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को अपनाने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. अंत में सभी ने राष्ट्रहित और जनसेवा के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया. कार्यक्रम में जीएसवीएम के प्रांसिपल डॉ संजय काला, ओमनारायण त्रिपाठी, हर्षित, सूरज ठाकुर, अश्वनी यादव, समीर सुमन, महक, प्रियांशु जोनकर व अन्य सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें