जौनपुर,24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . यूपी के लघु सूक्ष्म एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान शुक्रवार को जनपद में आयोजित पूर्वांचल महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे.इससे पूर्व लाइन बाजार स्थित लोक निर्माण बिभाग के निरीक्षण भवन में मीडिया से बातचीत में बताया कि जिले में आयोजित पूर्वांचल के बड़ा कार्यक्रम है.युवाओं व कलाकारों को मंच देने का अवसर देता है.उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग के साथ ही हमारे जितने भी बिभाग है.इसमें कृषि के बाद रोजगार की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं.आज यूपी में 3 करोड़ लोग कृषि से रोजगार पाते हैं तो 2 करोड़ लोग MSME, खादी ग्रामोद्योग से भी रोजगार पाते हैं.बहुत सारी स्कीमें हमारे विभाग में बनाई गई हैं.मंत्री राकेश सचान ने विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को गिनाया.Bihar विधानसभा के लिए सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी होने पर कटाक्ष करते हूए कहा कि यह लोग कोई भी सूची जारी कर ले .Bihar में उनकी जमानत जब्त हो जाएगी.वहां एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.Bihar की जनता जानती है कि Bihar किसके हांथ में सुरक्षित है.डबल इंजन की सरकार में Bihar में गुंडाराज का सफाया हुआ है.Bihar की जनता अपना फैसला देगी 16 नवंबर को सबको पता चलेगा,सरकार नीतीश जी के नेतृत्व में बन रही है.
तेजस्वी के वादे प्रत्येक घर में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी पर मंत्री ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं,इतनी सरकारी नौकरियां कहाँ से पैदा कर देंगे,आम आदमी सब जानता है. यह सब छलावा है लोगों के लिए.हर घर में सरकारी नौकरी दे पाना असंभव बात है,ऐसी बात भी नहीं करनी चाहिए.यह सब फर्जी और चुनावी वादे हैं और कुछ नहीं है. कोटा विथ इन कोटा पर एनडीए गठबंधन में एक मत नहीं है . उन्हाेंने कहा कि सुभासपा और निषाद पार्टी यह सब सहयोगी यूपी सरकार में मंत्री है हम लोग मिलकर डबल इंजन की जो नीतियां है उस पर काम कर रहे हैं.Bihar में गठबंधन हो चुका है चुनाव प्रचार चल रहा है.पार्टी के अंदर कहीं कोई मतभेद नहीं है. Bihar में एनडीए के Chief Minister चेहरे के सवाल पर उन्हाेंने कहा कि अभी तक Bihar में नीतीश कुमार Chief Minister हैं. उनके नेतृत्व में चुनाव हो रहा है.चुनाव के बाद फिर विधायक दल की बैठक होगी, वह लोग अपना नेता चुनेंगे.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

दिल्ली में गिरफ्तार ISIS आतंकी अदनान ने दी थी ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराने वाले जज को धमकी, जानिए सब कुछ

राजस्थान में यहां बनेगी चार लेन सड़क, 260 करोड़ रुपए का लोन मंजूर

बांग्लादेश में पाकिस्तानी सेना की हलचल, ढाका पहुंचा जहरीला जनरल, मुशर्रफ के बाद पहली बार हाई रैंक अधिकारी का दौरा

जिंदगी प्यारी है तो आज ही छोड़ दे गेहूं की रोटी` वरना हो जाएंगे इन बीमारियों के शिकार

हैरान हो जाओगे आप टूथपेस्ट के कलर मार्क का मतलब जान` कर




